शिमलाः शहर में मर्ज एरिया में पानी के बिलों की दरों को लेकर नगर निगम की मासिक बैठक में पार्षदों ने जम कर हंगामा किया. ये बैठक दोपहर ढाई बजे बचत भवन में मेयर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक शुरू होते ही कोर एरिया में पानी के बिलों में राहत देने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. भाजपा पार्षद आरती चौहान ने डिप्टी मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने शहर के अन्य वार्डों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाते हुए डिप्टी मेयर से इस्तीफे की मांग की.
पार्षद आरती चौहान का कहना है कि बीओडी की बैठक में मर्ज एरिया में पानी की दरों को 25 रुपए करने का प्रस्ताव रखा गया था, जबकि अन्य वार्ड जोकि पहले से ही नगर निगम में थे, उन वार्डो में पानी के भारी बिलों से राहत देने को लेकर बात तक नहीं की गई. लोगों को लाखों के पानी के बिल आ रहे हैं और लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आ रहे हैं.
पार्षद आरती ने कहा कि बीओडी की बैठक में निगम के डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने शहर के अन्य वार्डों का पक्ष तक नहीं रखा है. ऐसे में उन्हें डिप्टी मेयर के पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. डिप्टी मेयर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तिफा दे देना चाहिए.
वहीं, नगर निगम के डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने कहा कि बीओडी की बैठक में पानी की दरों को लेकर चर्चा हुई थी. इसमें मर्ज एरिया में पानी की दरों में कमी करने की मांग की गई थी, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया था. इसके लिए मुख्य सचिव ने एमसी का अलग से हाउस बुला कर चर्चा करने को कहा था. जल्द ही इसके लिए हाउस बुलाया जाएगा. जिसमें पानी की दरों को लेकर चर्चा की जाएगी.
वहीं, नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में पानी के बिलों की समस्या है. लोगों को लाखों में बिल आ रहे हैं और इसके लिए जल निगम की बीओडी की बैठक में भी चर्चा हुई है. जल्द ही स्पेशल हाऊस बुला कर इस चर्चा की जाएगी. ताकि लोगों को पानी के भारी भरकम बिलों से राहत दिलाई जा सके.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग का समापन, मेजबान टीम बनी विजेता