शिमलाः प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है. कुल्लू, रोहतांग सहित लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होने से ठण्ड में इजाफा हो गया है. वीरवार को प्रदेश में हुई बर्फबारी और बारिश से शीतलहर का प्रकोप भी जारी है.
प्रदेश में तापमान में दो डिग्री तक गिरवाट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर चेतवानी जारी की है और इस दौरान कई तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है. विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज और कल मध्य पर्वतीय एवं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश एवं भारी बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश में 7 मार्च तक मौसम खराब रहेगा।जिसके बाद 8 और 9 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
मनमोहन सिंह ने कहा कि जहां आज के लिए येलो अलर्ट है. वहीं, शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते कांगड़ा, कुल्लू-मनाली, सोलन, सिरमौर, शिमला, लाहौल स्पीति के क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है.
ये भी पढ़ें- एक नजर में हिमाचल आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20