ETV Bharat / city

पड़ोसी राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने से सतर्क हुआ प्रशासन, डीसी ने दिए ये निर्देश - शिमला डीसी आदित्य नेगी ने की बैठक

पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. डीसी ने बताया कि जिला में पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की ज्यादा तादाद है. जिला में सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बसों में ओवर लोडिंग न करें, सेनिटाइजेशन व मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें.

जिला प्रशासन की बैठक
जिला प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:09 PM IST

शिमला: पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोविड नियमों का पालन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है.

जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक

डीसी ने बताया कि जिला में पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की ज्यादा तादाद है. जिला में सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बसों में ओवर लोडिंग न करें, सेनिटाइजेशन व मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें.

पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि होटल, रेस्टोरेंट आदि में कोविड विशेष मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करवाना सुनिश्चित करें. होटल आदि में जागरूकता सामग्री वितरित करना व होटल एसोसिएशन से बातचीत कर कोविड-19 के प्रति जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जाए.

रैंडम सैंपलिग की जाएगी

डीसी ने पुलिस विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के चल रहे पर्यटक व स्थानीय निवासी, विशेष मानक संचालन प्रक्रिया की अवहेलना कर रहे लोगों के चालान किए जाए. उन्होंने स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को पुनः विशेष मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए, ताकि इन संस्थानों को कोविड संक्रमण के फैलाव से बचाया जा सके. जिला में स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी चालक आदि की रैंडम सैपलिंग भी की जाएगी.

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, जिला पर्यटन अधिकारी जी.डी. काल्टा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. युगवीर सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: लोगों को अब आरटीओ दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर, हिमाचल में ई-परिवहन सेवा शुरू

शिमला: पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोविड नियमों का पालन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है.

जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक

डीसी ने बताया कि जिला में पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की ज्यादा तादाद है. जिला में सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बसों में ओवर लोडिंग न करें, सेनिटाइजेशन व मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें.

पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि होटल, रेस्टोरेंट आदि में कोविड विशेष मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करवाना सुनिश्चित करें. होटल आदि में जागरूकता सामग्री वितरित करना व होटल एसोसिएशन से बातचीत कर कोविड-19 के प्रति जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जाए.

रैंडम सैंपलिग की जाएगी

डीसी ने पुलिस विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के चल रहे पर्यटक व स्थानीय निवासी, विशेष मानक संचालन प्रक्रिया की अवहेलना कर रहे लोगों के चालान किए जाए. उन्होंने स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को पुनः विशेष मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए, ताकि इन संस्थानों को कोविड संक्रमण के फैलाव से बचाया जा सके. जिला में स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी चालक आदि की रैंडम सैपलिंग भी की जाएगी.

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, जिला पर्यटन अधिकारी जी.डी. काल्टा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. युगवीर सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: लोगों को अब आरटीओ दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर, हिमाचल में ई-परिवहन सेवा शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.