शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के राज को आज तक का देश का सबसे शांतिप्रिय व सौहार्द कार्यकाल बताया. उन्होंने कहा कि मोदी राज में देश में कहीं भी कोई दंगा और भ्रष्टाचार नहीं हुआ.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडोनेशिया के बाद भारत में सबसे अधिक मुस्लिम समुदाय की संख्या है. कश्मीर को छोड़कर देश के सभी हिंदू और मुसलमान मिल-जुल कर रहते हैं. उन्होंने कहा की बीजेपी हिंदू-मुसलमान को देखकर टिकट नहीं देती. 'सबका साथ सबका विकास' नारे को लेकर बीजेपी चल रही है. मोदी राज में सभी धर्मों की सुरक्षा सशक्त हाथों में है, जिस पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को छोड़ दें तो भारत के अन्य जगहों में रहने वाले मुसलमान किसी भी आतंकवादी घटना में शामिल नहीं हुए हैं. नरेंद्र मोदी के राज में मुस्लिम समुदाय को अनसेफ बताने वालों को जवाब देते हुए शहनावज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी को सऊदी अरब से लेकर अफगानिस्तान जैसे देशों ने हाल ही में सम्मानित किया है. ऐसे में उनको मुस्लिम विरोधी कहना बिल्कुल निराधार है.