किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सोमवार को भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय की ओर से रिकांगपिओ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान महिला कारीगरों को निशुल्क सिलाई व कढ़ाई मशीनें प्रदान की गई.
इस कार्यक्रम में उप मंडल अधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनींद्र कुमार मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के सहायक निदेशक हस्तशिल्प व हिमाचल प्रभारी अवदेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार हस्तशिल्प कला हथकरघा क्षेत्र में कलात्मक कार्य करने वालों की पहचान कर उन्हें पहचान पत्र भी देती है.
इन पहचान पत्र धारकों को विभाग समय-समय पर अनेक सुविधाएं प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में लाभार्थियों को कढ़ाई और सिलाई मशीनें निशुल्क प्रदान करने का उद्देश्य कारीगरों के कार्य में और कलात्मक लाना है. अवदेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी हस्तकला के कारीगरों को अब भारत सरकार एक पहचान पत्र भी दे रही है. इस पहचान पत्र में कारीगर के अनुभव के आधार पर उसका नाम अंकित होगा जिससे हस्तकला के कारीगर की पहचान भी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि इससे कारीगरों को अपने कार्य करने में और सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि हस्त कलाकार नेशनल अवॉर्डी हो तो उन्हें 60 साल के बाद 3500 रुपये हर महीने पेंशन भी दी जाती है.