शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के दूसरे दिन भी बारिश बर्फबारी का दौर जारी है. सोमवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बारिश और बर्फबारी से पूरे प्रदेश भर में 37 सड़कें बंद हैं. इनमें 27 सड़कें लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी से ठप हैं, जबकि कुल्लू जिला में पांच, किन्नौर में चार और शिमला में एक सड़क बंद हैं. सोमवार को शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा हैं और देर शाम तक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने हिमाचल के आठ जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसके चलते दिन भर बारिश ओर बर्फबारी का दौर जारी रहा.
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में व्यापक बर्फबारी हुई. लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने बर्फबारी की वजह से एनएच सहित जिले की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. साथ ही, लोगों व पर्यटकों को ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
लाहौल-स्पीति के लोसर में करीब छह इंच, कोकसर व दारचा में तीन-तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई है जबकि कुंजुम दर्रे व बारालाचा दर्रे पर दो फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है. बर्फबारी से मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही के लिये बंद है. राज्य में बारिश और बर्फबारी से जुड़े हादसों में सात लोगों की मौत हुई है. इनमें दो मौतें उंचाई से फिसलने से हुई है. लाहौल-स्पीति जिले में चार, सिरमौर में दो और कुल्लू में एक व्यक्ति की जान गई है.
बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. राज्य के अधिकतम तापमान में आठ से नौ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. शिमला और मनाली में लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री, सुंदरनगर में 20.6 डिग्री, भुंतर में 15.5 डिग्री, कल्पा में 7 डिग्री, धर्मशाला में 20.4 डिग्री, ऊना में 32.7 डिग्री, नाहन में 23 डिग्री, केलांग में 5 डिग्री, पालमपुर में 18 डिग्री, सोलन में 17 डिग्री, मनाली में 11.4 डिग्री, कांगड़ा में 24 डिग्री, मंडी में 20.3 डिग्री, बिलासपुर में 23.5 डिग्री, हमीरपुर में 21.9 डिग्री, चंबा में 21.6 डिग्री, डल्हौजी में 13.8 डिग्री, कुफरी में 10.5 डिग्री और जुब्बड़हट्टी में 17 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान हंसा में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, इस अवधि में सांग्ला में सर्वाधिक 37 मिमी बारिश हुई. कोठी में 32, खदराला में 31, तिंदर में 29, रोहड़ू में 27, नारकंडा व बंजार में 26-26, कल्पा और कसौल में 25-25, कोकसर और गोंडला में 24-24, रिकांगपिओ, कुफरी व मनाली में 23-23, कोटखाई में 21, झंडुता में 20, रामपुर, मशोबरा, कुमारसेन, सराहन, बजुआरा और भुंतर में 19-19, रेणुका में 18, नाहन व शिमला में 17-17, पांवटा साहिब, केलांग व सियोबाग में 16-16, कंडाघाट में 15 और सोलन में 14 मिमी बारिश हुई.
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार का कहना है कि बीते 24 घंटे से प्रदेश के निचले हिस्सों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और आगे भी बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. 20 से 22 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी के मद्देनजर पर्यटकों और आम जनमानस को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है.