शिमला: ओजस सेंटर फॉर आर्ट एंड रीडरशिप डेवलपमेंट संस्थान दिल्ली (ओकार्ड) द्वारा हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह को लेखन, संपादन, साहित्य कला संवाद का (Karan Singh honored with Oakard Award) डिजिटल मीडिया पर लाइव प्रसारण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ओकार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया है.
संस्था की ओर से रोटरी टाउन हॉल में रविवार (Rotary town hall shimla) को एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस दौरान ओकार्ड संस्थान अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि डॉ. कर्म सिंह ने दयानंद स्वामी के साथ-साथ अन्य रचनाओं के माध्यम से लोगों को साहित्य का ज्ञान प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉ. कर्म सिंह ने अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.
वहीं, हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी (Himachal Kala Sanskriti Academy) सचिव डॉ. कर्म सिंह ने बताया कि ओकार्ड संस्थान द्वारा विगत 4 सालों से पुस्तक मेले के दौरान साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हुं कि इस वर्ष यह पुरस्कार मुझे प्रदान किया गया.
उन्होंने बताया कि अकादमी द्वारा विगत 24 मई 2020 से अब तक लगातार साहित्य के क्षेत्र में साहित्य कला संवाद का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 700 कार्यक्रम प्रसारित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान मिलना हमारी टीम के लिए गौरव की बात है, जिसके लिए उन्होंने ओकार्ड संस्थान का आभार भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: SHIMLA: कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्रा राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में करेगी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व