शिमला: नवगठित नगर निगमों के लिए चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नगर निगम धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया है.
चुनाव आचार संहिता लागू
22, 23 और 24 मार्च को नॉमिनेशन पेपर दाखिल किए जा सकते हैं. 25 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, जबकि 27 मार्च को नाम वापस लिए जा सकेंगे. वोटिंग 7 अप्रैल को होगी. इसके साथ ही सभी नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
अधिसूचना जारी
इसके अलावा नगर पंचायतों, जिनमें शिमला जिला के चिड़गांव और नेरवा, कुल्लू के आनी और निरमंड, सोलन के कंडाघाट और ऊना जिला अंब के लिए भी चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 22, 23 और 24 मार्च को नामांकन भरे जाएंगे. 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे 7 अप्रैल को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?