शिमला: हर साल युवा एवं खेल मामले के मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया अभियान चलाया जाता है. करोना काल में भी मंत्रालय ने अपने रिवाज को नहीं तोड़ा है. इस साल भी 1 से 6 दिसंबर तक फिट इंडिया अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं.
फिट इंडिया अभियान के तहत प्रभात फेरी
संजौली महाविद्याल की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी भी फिट इंडिया अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और प्रभात फेरियां निकाल रहे हैं. एनएसएस संजौली महाविद्यालय के अधिकांश स्वयंसेवी इन दिनों अपने गांव में हैं. जिससे स्वयंसेवी अपने गांव के 5 बच्चों को अपने साथ लेकर मास्क का उपयोग करके और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर प्रभात फेरियां निकाल रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान मेहता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा और डॉ. विकास नाथन ने एनएसएस स्वयंसेवियों के कार्य की प्रशंसा की है. साथ ही इकाई अध्यक्ष भगत सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवियों को प्रभात फेरी के दौरान मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है.
स्वयंसेवी लोगों को कर रहे जागरूक
इकाई सचिव राहुल देव प्रेमी ने बताया कि स्वयंसेवियों द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत प्रभात फेरी की फोटो और वीडियो को एनएसएस संजौली महाविद्यालय इकाई के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जा रहा है, ताकि लोगों को भी फिट इंडिया अभियान से जोड़ा जा सके और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके.
ये भी पढ़ें: किन्नौर: फसलों के लिए नमी जरूरी, बर्फबारी से किसान हुए खुश