रामपुर बुशहर: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए धार गौरा ग्राम पंचायत के प्रधान अजय राणा ने पंचायत को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू किया है. इसमें सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, युवक मंडल व महिला मंडल के सदस्य सभी गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव व मास्क आदि का वितरण करेंगे.
प्रधान अजय राणा ने कहा कि इस अभियान के लिए धार गौरा पंचायत के वार्ड सदस्य अपने-अपने वार्ड में और युवक मंडल, महिला मंडल के सदस्य इसमें अपनी सहभागीता सुनिश्चित कर रहे हैं.
कोरोना के प्रति लोगों किया जा रहा जागरूक
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में सदस्य छिड़काव कर रहे हैं वहां प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को मास्क बांटना, क्षेत्र को सैनिटाइज करना और ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
सात दिन चलेगा अभियान
बता दें कि यह अभियान 20 मई से शुरू हो गया है. जोकि सभी वार्डों में 7 दिन तक चलाया जाएगा. अजय राणा ने बताया कि पंचायत से किसी भी तरह की मदद के लिए लोग जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर में सम्पर्क कर सकते हैं. सभी वार्ड सदस्य व युवा अपने-अपने गांव में इस सूचना को साझा करें. साथ ही किसी को समस्या आए तो उनसे संपर्क करें.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने