ETV Bharat / city

sambit patra in Shimla: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अधीर रंजन का बयान महिलाओं का अपमान: संबित पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान को महिलाओं का अपमान बताया है. शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह साफ हो गया कि कांग्रेस महिला और (Sambit Patra on Congress) आदिवासी विरोधी है.

sambit patra in Shimla
sambit patra in Shimla
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 10:56 PM IST

शिमला: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान को भाजपा ने महिलाओं और आदिवासी समाज का अपमान बताया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधीर रंजन के बयान के लिए सोनिया गांधी (Sambit Patra on Congress) जिम्मेदार, क्योंकि सोनिया गांधी ने ही अधीर रंजन को नियुक्त किया है. सोनिया गांधी को लेकर ही धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

अधीर रंजन के बयान से महिलाओं का अपमान, सोनिया गांधी मांगें माफी: अधीर रंजन की माफी पर जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि इस अपराध के लिए अधीर रंजन की माफी काफी नहीं है. देश की सबसे बड़े संवैधानिक पद को अपमानित करना बेहद निंदनीय है. एक तरफ कांग्रेस कहती है कि सोनिया गांधी देश की माता है. वहीं, दूसरी तरफ देश की राष्ट्रपति को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह दोहरी रवैया है जो बेहद खतरनाक है. उनका कहा कि राष्ट्रपति के लिए इस तरह से शब्द का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है. इसके लिए सोनिया गांधी को ही माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा. (वीडियो)

पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति: देश में पहली बार आदिवासी समाज से एक महिला को राष्ट्रपति बनाया गया. उनके प्रति कांग्रेस की दुर्भावना यह साफ करती है कि कांग्रेस महिला और आदिवासी विरोधी है. इसलिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुद माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि संबित पात्रा इसके पहले सीएम जयराम ठाकुर से उनके निवास पर जाकर मिले. सीएम जयराम ने उन्हें हिमाचल टोपी और शॉल देकर अभिनंदन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और राज्य के संगठन सचिव पवन राणा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा, उनसे माफी मांगूंगा, पाखंडियों से नहीं: चौधरी

शिमला: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान को भाजपा ने महिलाओं और आदिवासी समाज का अपमान बताया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधीर रंजन के बयान के लिए सोनिया गांधी (Sambit Patra on Congress) जिम्मेदार, क्योंकि सोनिया गांधी ने ही अधीर रंजन को नियुक्त किया है. सोनिया गांधी को लेकर ही धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

अधीर रंजन के बयान से महिलाओं का अपमान, सोनिया गांधी मांगें माफी: अधीर रंजन की माफी पर जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि इस अपराध के लिए अधीर रंजन की माफी काफी नहीं है. देश की सबसे बड़े संवैधानिक पद को अपमानित करना बेहद निंदनीय है. एक तरफ कांग्रेस कहती है कि सोनिया गांधी देश की माता है. वहीं, दूसरी तरफ देश की राष्ट्रपति को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह दोहरी रवैया है जो बेहद खतरनाक है. उनका कहा कि राष्ट्रपति के लिए इस तरह से शब्द का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है. इसके लिए सोनिया गांधी को ही माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा. (वीडियो)

पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति: देश में पहली बार आदिवासी समाज से एक महिला को राष्ट्रपति बनाया गया. उनके प्रति कांग्रेस की दुर्भावना यह साफ करती है कि कांग्रेस महिला और आदिवासी विरोधी है. इसलिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुद माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि संबित पात्रा इसके पहले सीएम जयराम ठाकुर से उनके निवास पर जाकर मिले. सीएम जयराम ने उन्हें हिमाचल टोपी और शॉल देकर अभिनंदन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और राज्य के संगठन सचिव पवन राणा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा, उनसे माफी मांगूंगा, पाखंडियों से नहीं: चौधरी

Last Updated : Jul 28, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.