शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस-14 की विजेता रुबीना दिलैक (Bigg Boss-14 winner Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक ने माल रोड पर घूमते हुए इंसानियत की मिसाल पेश की. कुछ दिन पहले माल रोड पर एक उम्रदराज व्यक्ति से टिंबर दातुन और नींबू बेच रहे थे. ज्योतिका उनके पास टहलते हुए पहुंची और उनसे पूछा ये कितने का है. बुजुर्ग ने उसका रेट बताया, जिसके बाद उन्होंने एक दातुन उनसे खरीदा. इसके बाद उन्होंने एक किलो नींबू और अन्य सामान भी खरीदा.
खरीदने के बाद में ज्योतिका ने बुजुर्ग से पूछा कि आप सारा सामान कितना में देंगे. उन्होंने बुजुर्ग का सारा सामान खरीद लिया. इसके एवज में ज्योतिका ने बुजुर्ग को 500 रुपये दिए. साथ ही पूछा कि कही आपको नुकसान तो नहीं हुआ. बुजुर्ग ने पैसे माथे पर लगाते हुए कहा कि बिल्कुल नहीं. इसके बाद ज्योतिका ने बुजुर्ग से पूछा कि क्या आप यहां रोजोना आते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने सादगी से कहा कि कभी-कभी आ जाता हूं. ज्योतिका ने उनका सारा सामान खरीदने के बाद उन्हें कहा कि अब बारिश होने वाली है, जल्द घर जाइए.
इसे देखकर वहां से गुजरने वाला हर कोई रुबीना दिलैक की बहन की सादगी और इंसानियत को देखकर उनका कायल हो गया. ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. इसमें अभिनेत्री की बहन की खूब तारीफ भी हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि ये किस दिन का है.
ये भी पढ़ें: सेब उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ेगा हिमाचल, प्रति हेक्टेयर 50 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, Constable के 1334 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन