शिमला: जिला के समरहिल में आरएसएस की शाखा लगाने गए स्वयं सेवकों पर वामपंथी छात्रों द्वारा किए गए हमले के विरोध में आरएसएस ने विरोध प्रर्दशन किया. इसी बीच मेयर कुसुम सदरेट, बीजेपी उपाध्यक्ष गणेश दत्त, एडवोकेट जनरल अशोक शर्मा, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के एम एस डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे.
बता दें कि रविवार, 24 मार्च को यूनिवर्सिटी के साथ लगे पॉटरहिल्स मैदान में आरएसएस के स्वयंसेवकों और एसएफआई कार्यकर्ताओं को बीच झड़प हो गई थी. पुलिस ने दोनों गुटों के 14 छात्रों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एसएफआई के 9 छात्र गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, गिरफ्तार हुए छात्रों में विक्रम कायथ, गौरव कुमार, रविंद्र कुमार, विवेक राणा, दीपक कुमार, इशान मेहता, विक्रम बागा, हेमराज, सौरव कौंडल शामिल हैं.