ETV Bharat / city

Rock Slide In Kinnaur: करछम के समीप पहाड़ों से कार पर गिरी चट्टान, दो जख्मी - sp kinnaur on Rock slide

किन्नौर में इन दिनों चट्टान खिसकने का सिलसिला जारी (rock slide in kinnaur) है. ताजा मामले में जिले के करछम इलाके में पहाड़ों से बड़ी चट्टान के खिसकने का मामला सामने आया है. यह चट्टान नेशनल हाईवे 5 पर गिरी है जिसकी चपेट मे एक वाहन भी आया (Rock slide on NH 5) है. चट्टान गिरने से कार सवार दो लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने जिंदल अस्पताल छोल्टू भर्ती कराया है.

Rock Slide In Kinnaur
किन्नौर में गिरी चट्टानें
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 12:39 PM IST

किन्नौर: जिले में रविवार को आए भूकंप के कारण जगह-जगह चट्टानें गिरने का सिलसिला लगातार (rock slide in kinnaur) जारी है. सोमवार सुबह भी करछम के करीब पहाड़ों से बड़ी चट्टान के खिसकने का मामला सामने आया है. यह चट्टान नेशनल हाईवे-5 पर (Rock slide on NH 5) गिरी है. जिसकी चपेट मे एक वाहन भी आया है. बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे. गाड़ी पर चट्टान गिरने से दोनों घायल हो गए हैं. महिला को बांए हाथ में मामुली चोटें आई हैं और कार चालक विनय कुमार को पसलियों में चोटें आई हैं. दोनों को उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है.

विनय कुमार भाबानगर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. विनय भाबानगर में कार्यकारी बीडीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनके साथ एक महिला जिसका नाम अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार, गांव विकासनगर तहसील व जिला हमीरपुर जो अपने कार्य से टापरी जा रही थी. रिकांगपिओ से भाबानगर आते समय शिल्ती रोड से टापरी साइड पर अचानक ऊपर पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को कार से निकाल कर उपचार के लिए जिंदल अस्पताल छोल्टू में भर्ती कराया

एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि (sp kinnaur on Rock slide) की है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे इन दिनों चट्टान खिसकने का सिलसिला जारी है और आज सुबह ही करछम के समीप पहाड़ों से चट्टान गिरी है. एपसी ने लोगों से अपील की है कि जिले में चट्टानों के गिरने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में सावधानी पूर्वक वाहन को चलाएं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद

किन्नौर: जिले में रविवार को आए भूकंप के कारण जगह-जगह चट्टानें गिरने का सिलसिला लगातार (rock slide in kinnaur) जारी है. सोमवार सुबह भी करछम के करीब पहाड़ों से बड़ी चट्टान के खिसकने का मामला सामने आया है. यह चट्टान नेशनल हाईवे-5 पर (Rock slide on NH 5) गिरी है. जिसकी चपेट मे एक वाहन भी आया है. बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे. गाड़ी पर चट्टान गिरने से दोनों घायल हो गए हैं. महिला को बांए हाथ में मामुली चोटें आई हैं और कार चालक विनय कुमार को पसलियों में चोटें आई हैं. दोनों को उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है.

विनय कुमार भाबानगर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. विनय भाबानगर में कार्यकारी बीडीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनके साथ एक महिला जिसका नाम अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार, गांव विकासनगर तहसील व जिला हमीरपुर जो अपने कार्य से टापरी जा रही थी. रिकांगपिओ से भाबानगर आते समय शिल्ती रोड से टापरी साइड पर अचानक ऊपर पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को कार से निकाल कर उपचार के लिए जिंदल अस्पताल छोल्टू में भर्ती कराया

एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि (sp kinnaur on Rock slide) की है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे इन दिनों चट्टान खिसकने का सिलसिला जारी है और आज सुबह ही करछम के समीप पहाड़ों से चट्टान गिरी है. एपसी ने लोगों से अपील की है कि जिले में चट्टानों के गिरने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में सावधानी पूर्वक वाहन को चलाएं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.