शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों बदमाशों के हौसले भी बुलंद हैं. उपनगर छोटा शिमला में नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मालिक को बंधक बना लिया और लूटपाट कर फरार हो (robbery in shimla) गया. आरोपी नेपाली मूल का है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों ने पहले घर के मालिक और मालकिन को बंधक बना लिया, फिर इसके बाद घर की आलमारी में रखे करीब 2 लाख, 80 हजार रुपये नकद व जेवरात लेकर भाग (robbery in shimla) गए. देर रात मामले की सूचना घर के मालिक बलवीन खन्ना ने पुलिस को दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. छोटा शिमला थाने के उपनिरीक्षक सुरजीत मामले की जांच कर (shimla police on robbery case) रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, इस मुद्दे पर घेरा