शिमला/धनबादः हिमाचल प्रदेश में एडीजीपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया है. आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड शरण प्रसाद साव को नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बंधक बनाया. इसके बाद अपराधी घर में घुसे और लूटपाट करने के बाद फरार हो गए.
डॉ. अतुल वर्मा के पिता डॉ. पीएन वर्मा के निधन के बाद उनकी पत्नी अपनी बेटियों के साथ यह आवास छोड़कर दूसरी जगह पर रह रहीं थीं. पिछले 8 महीनों से घर पर कोई भी नहीं था.
मामले की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी आर. रामकुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से जांच की जा रही हैं. मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम की ओर से भी सबूत जुटाए जा रहें हैं.
जानकारी के अनुसार सुरक्षा गार्ड को पिस्टल के दिखाकर जान से मारने की अपराधियों ने धमकी दी थी. इसके बाद उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया. बताया जा रहा हैं कि एक अपराधी ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया हुआ था और बाकी अपराधी घर में घुस गए. बताया जा रहा है कि 10 नकाबपोश ने वारदात को अंजाम दिया है.
वहीं, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की तैयारी में परिवहन विभाग, सरकार को सौंपी SOP