शिमलाः जिला में बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी से ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते चौपाल-रोहड़ू-कोटखाई के कई क्षेत्रों में यातायात ठप्प हो गया है. वहीं, सुबह शिमला से कुफरी-नारकंडा और खड़ा पत्थर की ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.
हालांकि दोपहर बाद इन रूटों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. कुफरी में सड़क पर फिसलन होने से यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं, लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क पर रेत डाली जा रही है.
शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि मौसम विभाग ने तीन दिन तक मौसम खराब रहने की चेतवानी दी थी. जिसको देखते हुए सभी विभागों को प्राथमिकता के आधर पर सभी सड़कों को खोलने के आदेश दिए थे.
सुबह कुफरी नारकंडा खड्डा पत्थर सड़क मार्ग बन्द हो गया था, जिसे दोहपर तक खोल दिया गया ओर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. सड़कों को खोलने के लिए जगह-जगह पहले ही मशीनरी तैनात कर दी गई है.