शिमला/रामपुर: RAMPUR ACCIDENT NEWS: नरेन पंचायत के बशड़ी गांव के साथ एक दर्दनाक हादसा (Road accident in Bashdi village of Rampur) पेश आया है. यहां पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 6 लोग सवार थे. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और चार को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया.
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शवों को निकाल दिया गया है. जानकारी के अनुसार यह रामपुर से रोहड़ू की ओर जा रहे थे. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग समरकोट शरनाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी के साथ गाड़ी (Road accident near Bashdi village) दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 6 लोग थे जिनकी दो की मौके पर ही मौत हो गई और 4 को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दें कि इस गाड़ी में छह लोग सवार (2 Died in road accident) थे जो ग्राम अस्थाना रोहड़ू निवासी हैं. सभी गांव मजेवती के एक स्थानीय देवस्थल से लौट रहे थे. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य नाम- जिया लाल, रति राम, निशा, प्रीति को एमजीएमएससी खनेरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक, सीएम जयराम ठाकुर ने पशुपालन विभाग को दिए ये निर्देश