शिमलाः सुन्नी के साथ लगते चनावग के नजदीक सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह करीब सात बजे हुआ. हादसे में गांव जूड़ डाकघर चनावग के रहने वाले 22 वर्षीय सोहन लाल नाम के युवक की मौत हो गई है, जबकि गांव बड़ोग तहसील अर्की के रहने वाले पवन और महेश कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कार में सावर तीनों युवक दोस्त थे.
दो युवक अपने दोस्त सोहन लाल को छोड़ने चनावग जा रहे थे. हादसा स्थल पर मौजूद लोगों ने कार को खाई में गिरते देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना हादसे की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी.
घायल हुए युवकों को उपचार के लिए धामी लाया गया था, लेकिन वहां से उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया. कार हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, उसके शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है. वहीं, घायल अस्पतालों में भर्ती हैं. पुलिस जल्द ही उनका बयान दर्ज करेगी. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले जांच में जुट गई है.