किन्नौर : जिला किन्नौर में मंगलवार को चंडीगढ़ से रिकांगपिओ व उरणी में 89 लोगों को लाया गया है. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित कर मेडिकल टीम के साथ पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस की जांच के लिए इन सभी लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे.
इस बारे में एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि चंडीगढ़ के कई अलग-अलग इलाकों से 89 लोग किन्नौर पहुंचे हैं, जिसमें कुछ लोगों को उरणी के पास आईटीआई में रखा जाएगा और कुछ लोगों को कल्पा में निजी व्यक्ति के गेस्ट हाऊस में ठहराया जाएगा, जिसे प्रशासन ने अस्थाई तौर पर अपने अधीन लिया है.
बाहरी क्षेत्र से आए लोगों को उनके क्वारंटाइन सेंटर तक बसों के माध्यम से लाया जाएगा, उसके बाद उनके सैम्पल लिए जाएंगे और जब तक रिपोर्ट के आने तक इन्हें सेंटर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रो से लोगों के आने से किन्नौर में भी अब आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण का भय लोगों मे देखा जा सकता है, लेकिन अभी तक जिला में कोरोना का एक भी मामला सामने नही आया है. अब करीब 4 हजार से अधिक लोगों ने बाहर से व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से किन्नौर में प्रवेश किया है जिसके चलते अब मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन को इन लोगों पर नजर रखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत