शिमलाः राजधानी शिमला में एंबुलेंस रोड बनाने की मांग को लेकर अब स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों का कहना है कि निगम ने सभी वार्डो में एंबुलेंस रोड देने का दवा किया था और स्वास्थ्य सुविधा के लिए मरीज को अस्पताल पहुंचाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी मर्ज एरिया में एम्बुलेंस मार्ग बनाने के वादा किया था, लेकिन राजधानी के साथ लगते वार्ड मज्याठ में अभी तक एम्बुलेंस मार्ग नहीं बन पाया है.
एंबुलेंस योग्य सड़क न होने पर मज्याठ वार्ड के लोगों ने सरकार को रेल पटरियों पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसे लेकर मज्याठ में पार्षद दिवाकर देव शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया और लोगों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
उन्होंने कहा कि वार्ड में एंबुलेंस मार्ग का निर्माण अभी भी शुरू नहीं हुआ है. अपनी मांगों को लेकर वार्ड के लोगों का प्रतिनिधिमंडल अब पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा. इसके बाद 15 दिन के अंदर अगर मज्याठ वार्ड के लिए एंबुलेंस मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
दिवाकर देव शर्मा का कहना है की वार्ड में अभी तक एम्बुलेंस मार्ग नहीं बन पाया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं अगर वार्ड में कोई बीमार हो जाए तो मरीज को पीठ पर उठा कर लाना पड़ता है. उन्होंने कहा यदि मांगे नहीं मानी जाती तो रेल पटरी पर धरना दिया जाएगा और 1 अक्टूबर से रेल रोकी जाएगी.
ये भी पढे़ं- चंबा में पुलिस अधीक्षक की डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक