किन्नौरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनजातीय जिला किन्नौर के पांगी पंचायत ने अब बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है. गांव के प्रवेशद्वार पर पंचायत द्वारा बैरियर लगाया गया है ताकि बिना जानकारी के कोई भी पंचायत में प्रवेश न कर सके.
इस विषय में पांगी पंचायत के प्रधान तेजेंद्र नेगी ने कहा की जिस प्रकार कोरोना वायरस के संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहे हैं और संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसको देखते हुए पांगी पंचायत में अब अन्य पंचायत और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
तेजेंद्र नेगी ने बताया कि अब दिन-रात पंचायत के मुख्यद्वार पर प्रतिनिधि और ग्रामीण पहरा देंगे जो पंचायत के मुख्यद्वार से अंदर किसी व्यक्ति को प्रवेश करने नही देंगे. उन्होंने कहा कि पांगी गांव बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है.
बता दें कि पांगी गांव ने अपने स्तर पर ये फैसला लिया है और अब बाहरी व्यक्तियों को लॉकडाउन तक गांव में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. कोरोना वायरस से जंग में लॉकडाउन सबसे बड़ी सुरक्षा दीवार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: HPU इक्डोल ने ऑनलाइन शुरू की बीएड व एमए की कक्षाएं, ये रहेगा शेड्यूल