ETV Bharat / city

रेड जोन से लौटे व्यक्ति भेजे जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर, प्रदेश में चलेगा एक और अभियान - Quarantine Center in himachal

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से ऐसे व्यक्ति जो बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में आए हैं, उनकी सूचना को एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति रेड जोन से प्रदेश में लौटा है तो उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश अब तक सुरक्षित है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश की स्थिति सामान्य बनी रहे.

himachal cm on corona Quarantine
himachal cm on corona Quarantine
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:16 AM IST

शिमला : प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग की तर्ज पर एक और अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान विशेष उन हिमाचलियों के किए चलाया जाएगा जो बाहरी राज्यों से लौटे हैं ताकि होम क्वारंटाइन का सही तरीके से पालन हो सके और उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी की जा सके.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से ऐसे व्यक्ति जो बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में आए हैं, की सूचना को एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि यदि कोई व्यक्ति रेड जोन से आया है तो उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों की वापसी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकरी किए गए हैं नियुक्त

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और राज्य के भीतर और बाहर फंसे अन्य लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकारियों के साथ सहायक अधिकारी नियुक्त किए हैं.

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर रखें निगरानी

सीएम जयराम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उन लोगों पर कड़ी निगरानी रखें, जो बाहरी राज्यों से लौटे हैं और उनसे होम क्वारंटाइन के मानदंडों का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें.

ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के प्रयास

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अब तक सुरक्षित है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश की स्थिति सामान्य बनी रहे. जयराम ठाकुर ने कहा कि विशेष रूप से ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का प्रयास किए जाने चाहिए.

जरूरी वस्तुओं और खेती के उपकरणों की सुचारू आवाजाही पर जोर

उन्होंने कहा कि जरूरी वस्तुओं और खेती के उपकरणों की सुचारू आवाजाही करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को फेस मास्क और फेस कवर पहनने के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनिंदा क्षेत्रों में कुछ चयनित दुकानें खोलने की अनुमति है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सामाजिक दूरी बनी रहे और सभी लोग फेस मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- सरकार की कोरोना से लड़ाई, विपक्ष में अभी भी वर्चस्व की जंग: राजीव बिंदल

शिमला : प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग की तर्ज पर एक और अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान विशेष उन हिमाचलियों के किए चलाया जाएगा जो बाहरी राज्यों से लौटे हैं ताकि होम क्वारंटाइन का सही तरीके से पालन हो सके और उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी की जा सके.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से ऐसे व्यक्ति जो बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में आए हैं, की सूचना को एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि यदि कोई व्यक्ति रेड जोन से आया है तो उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों की वापसी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकरी किए गए हैं नियुक्त

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और राज्य के भीतर और बाहर फंसे अन्य लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकारियों के साथ सहायक अधिकारी नियुक्त किए हैं.

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर रखें निगरानी

सीएम जयराम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उन लोगों पर कड़ी निगरानी रखें, जो बाहरी राज्यों से लौटे हैं और उनसे होम क्वारंटाइन के मानदंडों का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें.

ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के प्रयास

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अब तक सुरक्षित है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश की स्थिति सामान्य बनी रहे. जयराम ठाकुर ने कहा कि विशेष रूप से ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का प्रयास किए जाने चाहिए.

जरूरी वस्तुओं और खेती के उपकरणों की सुचारू आवाजाही पर जोर

उन्होंने कहा कि जरूरी वस्तुओं और खेती के उपकरणों की सुचारू आवाजाही करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को फेस मास्क और फेस कवर पहनने के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनिंदा क्षेत्रों में कुछ चयनित दुकानें खोलने की अनुमति है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सामाजिक दूरी बनी रहे और सभी लोग फेस मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- सरकार की कोरोना से लड़ाई, विपक्ष में अभी भी वर्चस्व की जंग: राजीव बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.