किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. रिब्बा गांव में राष्ट्रहित में देवी देवता भी सामने आते है. रिब्बा के इष्ट देवता कासु राज ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया.
बता दें कि देश व प्रदेश के हर बड़े कार्यक्रमों में देवता कासु राज अपने मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. गणतंत्र दिवस पर सभी ग्रामीण मंदिर प्रांगण में पहुंचे जिसके बाद देवता कासु राज ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों के समक्ष इस बड़े अवसर को मनाया. रिब्बा गांव में हर साल देवता कासुराज गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिमाचल दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कार्यक्रमों को ग्रामीणों के साथ मनाते हैं.
इस अवसर पर गांव की महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर में आकर पूजा भी करते हैं जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत देवता कासु राज करते हैं. इस दौरान स्कूली बच्चे व गांव की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं. देवता कासु राज की तरफ से मंदिर में भोजन की व्यवस्था भी की जाती है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिखी कुल्लू दशहरे की सांस्कृतिक झलक, नरसिंगों की धुनों से गूंज उठा पूरा राजपथ