ETV Bharat / city

रिब्बा गांव में मनाया गया गणतंत्र दिवस, देवता कासु राज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज - देवता कासु राज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

किन्नौर में गणतंत्र दिवस पर सभी ग्रामीण मंदिर प्रांगण में पहुंचे जिसके बाद देवता कासु राज ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों के समक्ष इस बड़े अवसर को मनाया. इस गांव में देश व प्रदेश के हर बड़े कार्यक्रमों में कासु राज अपने मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.

Republic day celebrated in Kinnaur,गणतंत्र दिवस किन्नौर
गणतंत्र दिवस किन्नौर
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:15 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. रिब्बा गांव में राष्ट्रहित में देवी देवता भी सामने आते है. रिब्बा के इष्ट देवता कासु राज ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया.

बता दें कि देश व प्रदेश के हर बड़े कार्यक्रमों में देवता कासु राज अपने मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. गणतंत्र दिवस पर सभी ग्रामीण मंदिर प्रांगण में पहुंचे जिसके बाद देवता कासु राज ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों के समक्ष इस बड़े अवसर को मनाया. रिब्बा गांव में हर साल देवता कासुराज गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिमाचल दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कार्यक्रमों को ग्रामीणों के साथ मनाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इस अवसर पर गांव की महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर में आकर पूजा भी करते हैं जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत देवता कासु राज करते हैं. इस दौरान स्कूली बच्चे व गांव की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं. देवता कासु राज की तरफ से मंदिर में भोजन की व्यवस्था भी की जाती है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिखी कुल्लू दशहरे की सांस्कृतिक झलक, नरसिंगों की धुनों से गूंज उठा पूरा राजपथ

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. रिब्बा गांव में राष्ट्रहित में देवी देवता भी सामने आते है. रिब्बा के इष्ट देवता कासु राज ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया.

बता दें कि देश व प्रदेश के हर बड़े कार्यक्रमों में देवता कासु राज अपने मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. गणतंत्र दिवस पर सभी ग्रामीण मंदिर प्रांगण में पहुंचे जिसके बाद देवता कासु राज ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों के समक्ष इस बड़े अवसर को मनाया. रिब्बा गांव में हर साल देवता कासुराज गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिमाचल दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कार्यक्रमों को ग्रामीणों के साथ मनाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इस अवसर पर गांव की महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर में आकर पूजा भी करते हैं जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत देवता कासु राज करते हैं. इस दौरान स्कूली बच्चे व गांव की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं. देवता कासु राज की तरफ से मंदिर में भोजन की व्यवस्था भी की जाती है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिखी कुल्लू दशहरे की सांस्कृतिक झलक, नरसिंगों की धुनों से गूंज उठा पूरा राजपथ

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के रिब्बा में अनोखी परम्परा,देवता कासु राजस करते है ध्वजारोहण और देते है सलामी,हिमाचल के पहले देवता जो देते है राष्ट्र ध्वज को कई वर्षो से सलामी।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा गाँव में एक अनोखी परम्परा देखने को मिलता है जिला के रिब्बा गाँव में राष्ट्रहित में देवी देवता भी सामने आते है रिब्बा के इष्ट देवता कासु राजस ने आज 71वे गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणवासियो को आशीर्वाद दिया।
Body:बता दे कि प्रदेश के अंदर सबसे पहले और सबसे अलग परम्परा देवता कासुराजस निभाते है देश व प्रदेश के हर बड़े कार्यक्रमो में कासु राजस अपने मन्दिर में राष्ट्रीय ध्वज लहराते है आज गणतंत्र दिवस पर सभी ग्रामीण मन्दिर प्रांगण में पहुँचे जिसके बाद देवता कासुराजस ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों के समक्ष इस बड़े अवसर को मनाया।



Conclusion:रिब्बा गाँव में हर वर्ष गणतंत्र दिवस,स्वतन्त्रता दिवस,हिमाचल दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कार्यक्रमो को ग्रामीणों के मध्य मनाते है इस अवसर पर गाँव की महिलाएं पुरुष पारम्परिक वेशभूषा में मन्दिर में आकर पूजा पाठ भी करते है जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत देवता कासुराजस करते है।इस दौरान स्कूली बच्चे,गाँव की महिलाओं द्वारा खूब मनोरंजन भी किया जाता है और देवता कासुराजस की तरफ से मन्दिर प्रांगण में भोजन की व्यवस्था भी की जाती है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.