शिमला: कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग घरों से बाहर न निकले इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है. खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ अब दवाइयां भी लोगों को घरों पर मिलेगी. जिला प्रशासन ने शहर भर के मेडिकल स्टोर के नम्बर जारी किए हैं. जहां फोन करने पर दवा घर पर ही भेजी जाएगी. इसके अलावा दूर-दराज इलाकों के लोग जिन्हें आईजीएमसी से दवाइयां मंगवानी है वो एसडीएम के माध्यम से दवाइयां मंगवा सकते है. इसके लिए लोगों को दवाइयों की पर्ची को एसडीएम के नंबर पर व्हाट्सएप करनी होगी.
चिकित्सा अधिकारी से दवाई का सत्यापन करवाकर शिमला उपायुक्त कार्यालय भेजी जाएगी. इसके बाद उपायुक्त कार्यालय से दवाइयां अधिकारियों के द्वारा उक्त क्षेत्र को भेजी जाएगी. इसके लिए विभिन्न इलाकों के लिए नम्बर भी जारी किए गए जिस पर लोग अपनी दवा मंगवा सकते हैं.
जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों के बहुत से लोगो ऐसे है जिनकी दवाइयां आईजीएमसी से आई थी और दवाइयां लाने के लिए फोन आ रहे थे. ऐसे लोगों को दवाइयां मुहैया करवाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा शहर में भी घरों पर ही दवाइयों की होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है.
बता दें आईजीएमसी में मिलने वाली दवाइयां लोगों को दूर-दराज के क्षेत्रों में नही मिल पा रही हैं. वहीं कर्फ्यू के चलते लोग आईजीएमसी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में लोग एसडीएम और उपायुक्त कार्यालय में फोन कर पास बनवाने का आग्रह कर रहे थे, इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने घर पर ही दवाइयां मुहैया करवाने की सुविधा दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्फ्यू: प्रवासी मजदूरों का सुंदरनगर पहुंचने का सिलसिला जारी