शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के बाद जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए राशन सहित अन्य जरूरी सामान गरीबों और मजूदरों को मुहैया करवाया जा रहा है.
वीरवार को शिमला काट रोड एसोसिएशन ने कृष्णा नगर में दो सौ लोगो को राशन वितरित किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे. काट रोड एसोसिएशन के सदस्यों ने जरुरतमंदों को दाल, चावल के साथ अन्य जरुरी सामान लोगों को वितरित किया.
एसोसिएशन के महासचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि कर्फ्यू के चलते श्रमिक वर्ग को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में इन लोगों को ख्याल रखना सब का कर्तव्य बनता है. कृष्णा नगर में एसोसिएशन द्वारा दो सौ लोगो को राशन मुहैया करवाया गया. एसोसिएशन आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए जगह-जगह राशन वितरित करेगी. उन्होंने अन्य लोगों से भी जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की.
वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस समय दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग काम नहीं कर पा रहे हैं. इनकी मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है और इन लोगों को राशन मुहैया करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IGMC में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप, आईसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत