रामपुरः शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के वार्ड नंबर आठ डकोलड़ में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सोमवार की रात एक वाहन चालक युवक को टक्कर मार के वहां से फरार हो गया. घायल युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा. आनन-फानन में स्थानीय लोग युवक को खनेरी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत पाया.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अजय कुमार (24) निवासी डकोलड़ के रूप में हुई है. इस बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर अरविन्द नेगी ने बताया कि अभी तक चालक का कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- दूध बेच कर लौट रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या, वारदात से लगघाटी में दहशत