रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल नगर परिषद द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. नगर परिषद द्वारा बेसहारा पशुओं के लिए लोगों से बचे हुए खाने को इकठ्ठा करने के लिए शाम पांच बजे रामपुर बाजार में वाहन को शुरू करने की पहल की है.
नगर परिषद द्वारा रामपुर बाजार व आसपास के क्षेत्र में शाम पांच बजे के करीब एक वाहन चलाया जाएगा जिसमें लोग अपने घर से पशुओं के लिए खाना व अन्य चारा दे सकते हैं. यह वाहन नगर परिषद द्वारा 1 जून से चलाना शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद द्वारा खोपड़ी के साथ बनाई गई गौशाला में यह खाना व पशुचारा ले जाया जाएगा. इसके बाद यह पशुओं को खिलाया जाएगा. यहां पर नगर परिषद द्वारा बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण किया गया है, जहां पर रामपुर व आसपास बेसहारा पशुओं को रखा गया है.
बता दें कि यह नगर परिषद द्वारा बेसहारा पशुओं के लिए एक अलग पहल की शुरुआत की गई है. ऐसे में सभी लोगों को इसमें अपने घर का बचा खाना व अन्य चारा देने में आगे आना चाहिए. जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि शाम पांच बजे के करीब नप का वाहन रामपुर बाजार व आसपास के क्षेत्र में आएगा इसमें अपनी इच्छा के अनुसार लोग अपने घर में वेस्ट हो रहा खाना व अन्य चारा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में युवक की मौत मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व विधायक ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग