शिमलाः रामपुर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट 412 मेगावाट ने सतलुज नदी की आराधना का आयोजन किया. इस अवसर पर सीएमडी नंदलाल विशेष तौर पर मौजूद रहे. उनकी अध्यक्षता में सतलुज आराधना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से शुरू किया गया.
इस दौरान बनारस से आए प्रसिद्ध पंडितों ने सतलुज नदी की आराधना की. इस दौरान सीएमडी नंद लाल ने बताया कि सतलुज नदी जीवन में माता-पिता के समान है. ये माता-पिता के रूप में जीवनदायिनी है. उन्होंने बताया कि सतलुज कैलाश पर्वत से निकलती है जो भारत से होकर अन्य देशों में पहुंचती है.
रामपुर परियोजना को सीएमडी नंदलाल शर्मा ने जुलाई महीने तक 10 हजार मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन करने की बधाई दी. उनका कहना है कि सतलुज नदी माता के समान पूजनीय हैं जो क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार अवसर उपलब्ध करवाती हैं. उन्होंने कहा कि नदी जीवन दे रही हैं तो ऐसे में ये कर्तव्य बनता है कि सभी भी सतलुज को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आराधना करें.
सीएमडी ने बताया कि सन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति एक संकल्प लिया कि भारत को स्वच्छ बनाएंगे, इसी तरह हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखें. इससे क्षेत्र में काफी बदलाव आया है लेकिन अभी और बदलाव आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी, एक को नौकरी तो दूसरे को गाड़ी देने का झांसा देकर ऐंठे रुपये