रामपुर: रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संघर्ष समिति ने रामपुर के विधायक नंदलाल (MLA Rampur Nandlal) को इस बार टिकट न दिए जाने की मांग उठाई है. सीमित ने बुधवार को रामपुर में एक प्रेस वार्त भी आयोजित की. इस दौरान समिति के अध्यक्ष आत्माराम कैदारटा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक ने बीते 15 साल के कार्यकाल में रामपुर क्षेत्र के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया है. वे रामपुर के आम-जनमानस की आवाज को उठाने व उनका निदान करने में नाकाम साबित हुए हैं. ऐसे में पार्टी के प्रत्याशी को बदलना जरूरी हो गया है.
उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नए कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज से 15 वर्ष पहले रामपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या काफी अधिक थी, जोकि अब बहुत कम हो गई है. संघर्ष समिति (Rampur Congress Sangharsh Samiti) ने वर्ष 2022 में होने वाले चुनावों में प्रत्याशी को बदलने की मांग को लेकर पार्टी के उच्चाधिकारियों को लिखित पत्र भी भेजा है. उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सराहन, तकलेच, ननखड़ी में बैठक कर लोगों के विचार भी सुन हैं. इसके बाद ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को बदलने के लिए आवाज उठाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए विधायक को बदलना आवश्यक हो गया है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का भारी समर्थन मिल रहा है. वहीं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) भी 22 और 23 जुलाई को रामपुर दौरे पर आ रहे हैं. वे अपने दौरे के दौरान इन कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और इनका पक्ष जानेंगे. बैठक के दौरान समिति के प्रवक्ता महेंद्र खूंंद, पूज्य देव शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे.