रामपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया गया है. ऐसे में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में पहले से कहीं अधिक इजाफा हुआ है. इसी को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाकर घरेलू हिंसा के मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए हैं.
रामपुर उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर विभाग ने 11 पर्यवेक्षकों की तैनाती की है, जिनके पास घरेलू हिंसा की शिकायतें दर्ज करवाई जा सकेंगी. रामपुर और ननखड़ी विकास खंड के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय बदरेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इन दोनों विकास खंडों में घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाएं नोडल अधिकारी के फोन नंबर 94181-32410 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि उपायुक्त शिमला के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सीडीपीओ रामपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो समूचे उपमंडल में घरेलू हिंसा की शिकायतों का समाधान करेंगे. वहीं, संबंधित पुलिस प्रशासन को भी घरेलू हिंसा के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
घरेलू हिंसा की शिकायतों के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
- घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला पर्यवेक्षक गोपालपुर के राकेश कौशल 70182-61282,
- रामपुर की राधा के 98054-22921,
- ज्यूरी की ज्वाला देवी के मोबाइल नंबर 94184-76529,
- गानवीं की पार्वती के 98169-09261,
- बरकल के ब्रजेश के 70186-57958,
- डंसा की सेना देवी के 82190-23161,
- आदर्शनगर की मालती देवी के 82195-13412,
- सराहन के योगराज के 88948-61941,
- तकलेच की सुमित्रा बिष्ट के 98052-32246,
- बाहली की प्रोमिला के 82788-29507,
- खोलीघाट के विक्रम के मोबाइल नंबर 78340-22733 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में 17 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, अबतक 4020 लोगों की हो चुकी है जांच