शिमलाः कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री के हिमाचल को कर्ज में डूबा देने वाले ब्यान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला ने आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पर कर्ज कांग्रेस की देन है ना कि भाजपा की. जब प्रदेश में शांता कुमार की सरकार थी उस समय प्रदेश पर एक रुपया भी कर्ज नहीं था, लेकिन इसके बाद की सरकारों ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया. इनमें ज्यादातर कर्ज कांग्रेस के समय में लिया गया. धवाला ने कहा कि प्रदेश में आय का कोई साधन नहीं है, लेकिन फिर भी प्रदेश की जयराम सरकार सही तरीके से आगे बढ़ने की बात कही.
ये भी पढ़े- डंगा गिरने से खतरे की जद में आया जाबली स्कूल, मंत्री ने इंस्पेक्शन कर दिए शिफ्टिंग के निर्देश
रमेश धवाला ने प्रदेश को कर्ज से निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी बताए. अगर प्रदेश सरकार सरकारी भूमि से खैर के पड़े काट कर बेचे और निजी जमीन से भी खैर के पड़े काटने की अनुमति देने पर प्रदेश को कर्ज मुक्त बनाया जा सकता है. भाजपा नेता ने कहा कि खैर की लकड़ी बहुत कीमती बिकती है. इस पेड़ की उम्र भी अधिक नहीं होती और जब इनकी उम्र पूरी हो जाती है तो उसके बाद ये पेड़ खोखले हो जाते हैं. तो ऐसे में इनका दोहन किया जाना जरूरी है.
भाजपा नेता ने प्रदेश सरकार को चंदन के पेड़ लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का भी सुझाव दिया. चंदन भी कीमती लकड़ी है और प्रदेश के निचले क्षेत्रों में आसानी से उगाया जा सकता है. इनको लगाने की विशेष तकनीक होती है. इसके लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़े- किसान सभा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, कर्ज मुक्ति और न्यूनतम समर्थन बढ़ाने की मांग