किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में मंगलवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने दौरा किया. इस दौरान प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पंचायती राज संगठन ने पंचायती चुनावों को लेकर संगठन ने धरातल पर काम करने के साथ पंचायतों को अतिरिक्त शक्तियों के बारे जानकारियां दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मानना था कि सबसे बड़ी ताकत देश के लोग है. भारत के लोगों में और अपना शासन खुद चलाने की उनकी क्षमता में इसी विश्वास के कारण उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की जहां पंचायती राज के माध्यम से राजनीतिक सत्ता हर गांव और शहरी वार्ड में पहुंचती हो.
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के 73वें और 74वें संशोधन ने हमारे स्थानीय निकायों में लाखों लोग चुने जाते हैं और यह इसी क्रांति का परिणाम है कि उन्हें राजनीति में अपनी बात रखने का अवसर मिला है.
दीपक राठौर ने कहा कि पंचायती राज के चुनाव सबसे अहम चुनावों में से एक है. पंचायत से ही देश की सत्ता का बड़ा हिस्सा चलता है और पंचायती चुनावों में पढ़े-लिखे सशक्त व्यक्ति की जरूरत है, जो पंचायत की शक्तियों को बखूबी जान सके.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देश के अंदर शिक्षा में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में आगामी पंचायती चुनावों में अच्छे व समझदार व्यक्ति को मैदान में उतारना चाहिए जिससे देश प्रदेश के साथ अपने गांव का भरपूर विकास हो.
उन्होंने कहा कि देश के अंदर केवल केरल ही एक ऐसा राज्य है जहां पंचायती राज अपनी पूर्ण शक्तियों का प्रयोग करती है. जहां पंच की ताकत से ही पूरे क्षेत्र के विकास के कार्यो की शक्ति है, लेकिन अब तक हिमाचल में पंचायती राज में इस तरह की व्यवस्था लागू नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- NSUI धर्मशाला ने सीएम जयराम ठाकुर को भेजा ज्ञापन, छात्रों को प्रमोट करने की मांग
ये भी पढ़ें- PCC चीफ समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला