शिमलाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों, मोर्चेां के अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की और प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए रणनीति तैयार की.
इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने पांच बिन्दुओं पर कार्य करने के दिशा-निर्देश जारी किए. जिसमें पहला कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान भूखा न सोये, इसके लिए राशन वितरण/भोजन देने का कार्य प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा.
दूसरा फेस कवर यानि मास्क बनाने का कार्य हर घर में तेज गति से हो और हर व्यक्ति घर से निकलते हुए मास्क का प्रयोग करे, उसे अगले दिन धोकर सुखा कर फिर उपयोग करें. तीसरा अरोग्य ऐप सभी को डाउनलोड करानी होगी.
चौथा पीएम केयर, एचपी कोविड-19 दोनों रिलीफ फंड में अधिकांश लोग धन जमा करें. पांचवा धन्यवाद ज्ञापन का कार्य सभी स्तरों पर किया जाए. जनता के दस्तखत करवा कर थैंक्स का पत्र चिकित्सा जगत, स्वच्छता कर्मी, बैंक-पोस्ट आफिस कर्मी, पुलिस कर्मी, प्रशासन और मीडिया को देना लगातार किया जाना है.
वहीं, डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 1,56,283 खाने के पैकेट, 45,046 लोगों को राशन वितरित किया गया जिसके तहत 3,44,447 लोग लाभान्वित हुए हैं. इस अभियान में 13,460 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सक्रियता से भाग लिया. प्रदेश में 2,35,922 मास्क वितरित किए गए जबकि पीएम केयर फंड में 51,23,813 रुपये और मुख्यमंत्री कोविड फंड में 165,32,792 रुपये धनराशि दी गई.
ये भी पढ़ें- JP नड्डा ने राजीव बिंदल से की वीडियो कॉन्फ्रेंस, पूछा- लॉकडाउन में जनता की कितनी सेवा की ?