ETV Bharat / city

अभिनंदन समारोह के बहाने कांग्रेस ने भरी चुनावी हुंकार, राजीव शुक्ला बोले- त्रिमूर्ति करेगी नया हिमाचल बनाने का काम - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

शिमला के चौड़ा मैदान में प्रतिभा सिंह के अभिनंदन कार्यक्रम में (Congress Abhinandan Samaroh in Shimla) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने (Himachal assembly elections) कहा कि कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ देखकर सत्ता परिवर्तन तय है. वहीं, प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ यात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं. जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह और पूर्व मंत्री जीएस बाली के सुपुत्र रघुवीर बाली को सौंपी गई है.

Congress Abhinandan Samaroh in Shimla
शिमला के चौड़ा मैदान में अभिनंदन कार्यक्रम
author img

By

Published : May 5, 2022, 8:21 PM IST

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर शिमला के चौड़ा मैदान में प्रतिभा सिंह के अभिनंदन कार्यक्रम के बहाने कांग्रेस ने चुनावी हुंकार भर दी है. अभिनंदन कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने मंच पर एकजुटता का संकल्प लेकर सामुहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जिसे पार्टी का टिकट मिलेगा उसे जीत दिलवाने के लिए सभी पूरी ताकत झोंकेंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि (Congress Abhinandan Samaroh in Shimla) कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ देखकर सत्ता परिवर्तन तय है. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में लाने की जिम्मेदारी चार नेताओं को सौंपी. राजीव शुक्ला ने कहा कि पार्टी की त्रिमूर्ति यानी प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंद्र सिंह सुक्खू नए हिमाचल को बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि त्रिमूर्ति के साथ के साथ चौथा यानी कर्नल धनीराम शांडिल पार्टी की जीत सुनिश्चित करवाएंगे. उन्होंने कहा कि चतुरानंन पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर का दौरा करेंगे.

प्रदेश प्रभारी हिमाचल कांग्रेस राजीव शुक्ला.

राजीव शुक्ला ने कहा कि वह सुबह जब कार्यक्रम के लिए आ रहे थे, उस समय जन सैलाब में जोश को देखकर ही उन्हें लग गया था कि जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि मंच तक पहुंचने के लिए उन्हें कई धक्के लगे, इन धक्कों ने यह तय कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बन रही है. राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की पूरी फौज अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कारवां अब चल पड़ा है, इस कारवां में सभी लोग शामिल हुए हैं. यह कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लड़ाई मुख्यमंत्री की नहीं है. मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाईकमान और चुने हुए विधायक करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी लड़ाई मुख्यमंत्री के लिए नहीं है बल्कि लड़ाई पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने की है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद ही सबको उचित सम्मान मिलेगा.

राजीव शुक्ला ने रैली में भावनात्मक कार्ड खेला. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वह चौड़ा मैदान में रैली में आए थे तो वीरभद्र सिंह भी यहां मौजूद थे. इस बार सभी उन्हें याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अंतिम इच्छा पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने की थी. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम की तबीयत नासाज है, कुछ दिन पहले उनसे मिलना हुआ तो उन्होंने भी कहा कि वह चाहते हैं कि (Himachal assembly elections) कांग्रेस दोबारा सत्ता में आए.

Congress Abhinandan Samaroh in Shimla
शिमला के चौड़ा मैदान में अभिनंदन कार्यक्रम

वहीं, राजीव शुक्ला ने कहा कि गांधी परिवार का हिमाचल से विशेष लगाव रहा है. शिमला समझौता भी यहीं पर करवाया था, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का हिमाचल से विशेष लगाव है. अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल के चुनावों को लेकर गांधी परिवार खासी दिलचस्पी ले रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने संगठनात्मक बदलाव किया है. समय-समय पर वह चुनावी रिपोर्ट हिमाचल को लेकर मांगते हैं.

प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ यात्रा निकालेगी कांग्रेस: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी हुंकार भर दी है वीरवार को चौड़ा मैदान में कांग्रेस ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिसके बाद कांग्रेस ने चुनावी रोडमैप तैयार करने में जुट गई है. प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ यात्रा निकालने (Himachal congress unemployment yatra) के निर्देश दिए हैं. जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और पूर्व मंत्री जीएस बाली के सुपुत्र रघुवीर बाली को सौंपी गई है.

अभिनंदन समारोह के बाद कांग्रेस कार्यालय में राजीव शुक्ला ने एकजुट होकर प्रदेश में कार्य करने की नसीहत दी. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर पर यात्रा निकालने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान हैं. प्रदेश में बेरोजगारी और बढ़ गई है, ऐसे में कांग्रेस को प्रदेशभर में बेरोजगारी के खिलाफ पद यात्रा निकालनी चाहिए और इसके युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह और रघुवीर सिंह वाली इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे.

ये भी पढ़ें: शिमला: कांग्रेस कार्यालय में प्रतिभा सिंह ने संभाला प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर शिमला के चौड़ा मैदान में प्रतिभा सिंह के अभिनंदन कार्यक्रम के बहाने कांग्रेस ने चुनावी हुंकार भर दी है. अभिनंदन कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने मंच पर एकजुटता का संकल्प लेकर सामुहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जिसे पार्टी का टिकट मिलेगा उसे जीत दिलवाने के लिए सभी पूरी ताकत झोंकेंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि (Congress Abhinandan Samaroh in Shimla) कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ देखकर सत्ता परिवर्तन तय है. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में लाने की जिम्मेदारी चार नेताओं को सौंपी. राजीव शुक्ला ने कहा कि पार्टी की त्रिमूर्ति यानी प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंद्र सिंह सुक्खू नए हिमाचल को बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि त्रिमूर्ति के साथ के साथ चौथा यानी कर्नल धनीराम शांडिल पार्टी की जीत सुनिश्चित करवाएंगे. उन्होंने कहा कि चतुरानंन पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर का दौरा करेंगे.

प्रदेश प्रभारी हिमाचल कांग्रेस राजीव शुक्ला.

राजीव शुक्ला ने कहा कि वह सुबह जब कार्यक्रम के लिए आ रहे थे, उस समय जन सैलाब में जोश को देखकर ही उन्हें लग गया था कि जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि मंच तक पहुंचने के लिए उन्हें कई धक्के लगे, इन धक्कों ने यह तय कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बन रही है. राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की पूरी फौज अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कारवां अब चल पड़ा है, इस कारवां में सभी लोग शामिल हुए हैं. यह कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लड़ाई मुख्यमंत्री की नहीं है. मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाईकमान और चुने हुए विधायक करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी लड़ाई मुख्यमंत्री के लिए नहीं है बल्कि लड़ाई पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने की है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद ही सबको उचित सम्मान मिलेगा.

राजीव शुक्ला ने रैली में भावनात्मक कार्ड खेला. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वह चौड़ा मैदान में रैली में आए थे तो वीरभद्र सिंह भी यहां मौजूद थे. इस बार सभी उन्हें याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अंतिम इच्छा पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने की थी. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम की तबीयत नासाज है, कुछ दिन पहले उनसे मिलना हुआ तो उन्होंने भी कहा कि वह चाहते हैं कि (Himachal assembly elections) कांग्रेस दोबारा सत्ता में आए.

Congress Abhinandan Samaroh in Shimla
शिमला के चौड़ा मैदान में अभिनंदन कार्यक्रम

वहीं, राजीव शुक्ला ने कहा कि गांधी परिवार का हिमाचल से विशेष लगाव रहा है. शिमला समझौता भी यहीं पर करवाया था, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का हिमाचल से विशेष लगाव है. अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल के चुनावों को लेकर गांधी परिवार खासी दिलचस्पी ले रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने संगठनात्मक बदलाव किया है. समय-समय पर वह चुनावी रिपोर्ट हिमाचल को लेकर मांगते हैं.

प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ यात्रा निकालेगी कांग्रेस: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी हुंकार भर दी है वीरवार को चौड़ा मैदान में कांग्रेस ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिसके बाद कांग्रेस ने चुनावी रोडमैप तैयार करने में जुट गई है. प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ यात्रा निकालने (Himachal congress unemployment yatra) के निर्देश दिए हैं. जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और पूर्व मंत्री जीएस बाली के सुपुत्र रघुवीर बाली को सौंपी गई है.

अभिनंदन समारोह के बाद कांग्रेस कार्यालय में राजीव शुक्ला ने एकजुट होकर प्रदेश में कार्य करने की नसीहत दी. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर पर यात्रा निकालने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान हैं. प्रदेश में बेरोजगारी और बढ़ गई है, ऐसे में कांग्रेस को प्रदेशभर में बेरोजगारी के खिलाफ पद यात्रा निकालनी चाहिए और इसके युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह और रघुवीर सिंह वाली इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे.

ये भी पढ़ें: शिमला: कांग्रेस कार्यालय में प्रतिभा सिंह ने संभाला प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.