किन्नौरः जिला किन्नौर में शनिवार से जारी बारिश से के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. पागलनाला, रिब्बा खड्ड, रुनग नाला, रोपा खड्ड, बसपा नदी, भावा नदी में तेज उफान है. बारिश से जगह-जगह हुए भूस्खलन से एनएच-पांच पर आवाजाही ठप पड़ गई है.
किन्नौर के कई इलाकों में बारिश के चलते नदी नालों के करीब रहने वाले लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं. बारिश से इन दिनों मटर, राजमाह, आलू व निचले क्षेत्रो में सेब के सीजन शुरू हो गया है, तेज बारिश व सड़क मार्ग बंद होने से फसलें मंडी तक नहीं पहुंचा पाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बारिश के कारण किन्नौर में नदी-नालों के किनारे लगाए सेब के बगीचे भी तबाह हुए हैं. जिससे बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. एनएच प्राधिकरण व बीआरओ की टीम को तेज बारिश में काम करना मुश्किल हो रहा है. सभी नदी नालों में पानी के साथ लहासा भी चल रहा है.
ऐसे में दोनों विभागों के पास बारिश के थमने का इंतज़ार के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही दिख रहा है. बता दें कि बारिश के कारण जिला किन्नौर में ठंड भी बढ़ गई है. किन्नौर की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई है.
ये भी पढ़े- बारिश बनी आफत: ठियोग में नाले में बही 2 महिलाएं, चौपाल में बाढ़ से 120 लोग रेस्क्यू