ETV Bharat / city

किन्नौर में भारी बर्फभारी से सड़कें बंद , पीडब्ल्यूडी ने सुबह से दौड़ाई जेसीबी मशीनें - Pwd Worker Restore Road In Kinnaur

जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आलम ये है कि हिमपात की वजह से जिला की अधिकतर सड़कें बंद है, जिससे लोगों को अपनी जरुरत की चीजें लाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाालांकि पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन के अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों को सुबह ही सड़कों पर उतारा है और सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है.

Pwd Worker Restore  Road In Kinnaur
सड़क बहाल करते PWD के कर्मी
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:48 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ जम गई है और वाहनों की आवाजाही भी बार-बार प्रभावित हो रही है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन के अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों को सुबह ही सड़कों पर उतारा है और सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि जिला में बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थल कल्पा के संपर्क मार्ग कटने से कई पंचायतों के संपर्क मार्ग कट चुके हैं, जिसके चलते इन पंचायतों के लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए रिकांगपिओ आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जिला के 75 सम्पर्क मार्ग अभी भी हिमपात की वजह से अवरुद्ध है. साथ ही जिला के कुंनोचारनग, लिप्पा, आसरंग, लियो, हांगो, ठंगी और ऊपरी क्षेत्रों में मोबाइल सेवा भी ठप है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ जम गई है और वाहनों की आवाजाही भी बार-बार प्रभावित हो रही है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन के अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों को सुबह ही सड़कों पर उतारा है और सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि जिला में बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थल कल्पा के संपर्क मार्ग कटने से कई पंचायतों के संपर्क मार्ग कट चुके हैं, जिसके चलते इन पंचायतों के लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए रिकांगपिओ आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जिला के 75 सम्पर्क मार्ग अभी भी हिमपात की वजह से अवरुद्ध है. साथ ही जिला के कुंनोचारनग, लिप्पा, आसरंग, लियो, हांगो, ठंगी और ऊपरी क्षेत्रों में मोबाइल सेवा भी ठप है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में भारी बर्फभारी से सड़के बन्द,पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुबह ही दौड़ाई मशीनों को सड़क बहाली के लिए।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में लगातार बर्फभारी से सड़कों पर बर्फ़ जम गई है और वाहनो की आवजाही बार बार प्रभावित हो रही है ऐसे में पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन के अधिकारियों ने अपनी जेसीबी मशीनों को सुबह ही सड़को पर उतारा है और अब सड़क बहाली के काम मे जुट गए है।





Body:बता दे कि जिला में बर्फभारी के बाद पर्यटन स्थल कल्पा के सम्पर्क मार्ग कटने से कई पँचायतो के सड़क सम्पर्क मार्ग कट चुके है जिसके चलते इन पंचायतों के लोगो को रोज़मर्रा के सामान खरीदने के लिए रिकांगपिओ आने जाने में दिक्कत आ रही है जिसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी मशीनों समेत मजदूरों को सड़कों पर उतार दिया है।




Conclusion:वही जिला के 75 सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध चल रहे है जिला के कुंनोचारनग,लिप्पा,आसरंग,लियो,हांगो,ठंगी,व ऊपरी क्षेत्रो में मोबाइल सेवा भी ठप हुई है जिसकारण ऊपरी क्षेत्रो में लोगो से सम्पर्क करना भी काफी मुश्किल हो रहा है और बर्फभारी लगातार होने से अब बिजली भी घुल हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.