ETV Bharat / city

हर्ष महाजन पर विक्रमादित्य सिंह बोले: पहले बताते महाजन, देते फेयरवेल, फूल मालाएं पहनाकर करते विदा

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:02 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के बीजेपी में शामिल होने के बाद सूबे में सियासत तेज हो गई है. अब हिमाचल कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी (Vikramaditya Singh on Harsh Mahajan) है. उन्होंने हर्ष महाजन के इस फैसले पर जमकर निशाना साधा है.

Vikramaditya Singh on Harsh Mahajan.
हर्ष महाजन पर विक्रमादित्य सिंह की प्रेसवार्ता.

शिमला: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हर्ष महाजन के भाजपा में जाने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई (Harsh Mahajan joins BJP) है. हर्ष महाजन ने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह पर भी बड़े आरोप लगाए हैं. इसी के तहत हिमाचल कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी (Vikramaditya Singh on Harsh Mahajan) है. उन्होंने कहा कि यदि हर्ष महाजन पहले पार्टी छोड़ने की बात बता देते, तो उन्हें होली लॉज में पार्टी दी जाती. फूल मालाएं पहनाकर उनकी विदाई करते.

स्व. वीरभद्र सिंह ने उन्हें काफी अहम पद दिए: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर्ष महाजन पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे. ऐसे में यह भी संभव है कि उन्होंने मानसिक दबाव में भाजपा में जाने का फैसला लिया हो. उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन के भाजपा में जाने से कांग्रेस को रत्ती र भी फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस ने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने उन्हें काफी अहम पदों पर बिठाया और उन्हें पूरा सम्मान दिया और अभी भी कार्यकारी अध्यक्ष उन्हें बनाया गया था, लेकिन उन्हें पार्टी छोड़नी थी ये उनका निजी फैसला है.

हर्ष महाजन पर विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया.

भाजपा ने खरीद फरोख्त के लिए लिया बजट: विधायक ने आरोप लगाया कि हिमाचल भाजपा ने खरीद फरोख्त के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस के नेताओं पर दबाव बना रहे (Press conference of Vikramaditya Singh) हैं. कई नेताओं पर राजनीतिक दबाव बनाकर उन्हें भाजपा में शामिल करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास काफी वरिष्ठ नेता है. कांग्रेस के लिए मुश्किल समय है और पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता कभी पार्टी को छोड़ कर नहीं जायेगा.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्व. वीरभद्र सिंह की देन: विक्रमादित्य ने दावा किया कि कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता हर हाल में कांग्रेस की सरकार बनाकर ही दम लेगा. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ये अस्पताल पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की देन (Vikramaditya Singh On Super Specialty Hospital) है. अभी ये अस्पताल बन कर तैयार नहीं हुआ है. सड़क अस्पताल तक नहीं है, डॉक्टरों की तैनाती नहीं की गई है और राजनीतिक लाभ लेने के लिए जल्द बाजी में मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया है.

ये भी पढ़ें: हर्ष महाजन पर आशा कुमारी का गंभीर आरोप, बताया- स्वार्थी अहंकारी और मौकापरस्त

शिमला: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हर्ष महाजन के भाजपा में जाने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई (Harsh Mahajan joins BJP) है. हर्ष महाजन ने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह पर भी बड़े आरोप लगाए हैं. इसी के तहत हिमाचल कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी (Vikramaditya Singh on Harsh Mahajan) है. उन्होंने कहा कि यदि हर्ष महाजन पहले पार्टी छोड़ने की बात बता देते, तो उन्हें होली लॉज में पार्टी दी जाती. फूल मालाएं पहनाकर उनकी विदाई करते.

स्व. वीरभद्र सिंह ने उन्हें काफी अहम पद दिए: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर्ष महाजन पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे. ऐसे में यह भी संभव है कि उन्होंने मानसिक दबाव में भाजपा में जाने का फैसला लिया हो. उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन के भाजपा में जाने से कांग्रेस को रत्ती र भी फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस ने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने उन्हें काफी अहम पदों पर बिठाया और उन्हें पूरा सम्मान दिया और अभी भी कार्यकारी अध्यक्ष उन्हें बनाया गया था, लेकिन उन्हें पार्टी छोड़नी थी ये उनका निजी फैसला है.

हर्ष महाजन पर विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया.

भाजपा ने खरीद फरोख्त के लिए लिया बजट: विधायक ने आरोप लगाया कि हिमाचल भाजपा ने खरीद फरोख्त के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस के नेताओं पर दबाव बना रहे (Press conference of Vikramaditya Singh) हैं. कई नेताओं पर राजनीतिक दबाव बनाकर उन्हें भाजपा में शामिल करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास काफी वरिष्ठ नेता है. कांग्रेस के लिए मुश्किल समय है और पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता कभी पार्टी को छोड़ कर नहीं जायेगा.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्व. वीरभद्र सिंह की देन: विक्रमादित्य ने दावा किया कि कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता हर हाल में कांग्रेस की सरकार बनाकर ही दम लेगा. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ये अस्पताल पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की देन (Vikramaditya Singh On Super Specialty Hospital) है. अभी ये अस्पताल बन कर तैयार नहीं हुआ है. सड़क अस्पताल तक नहीं है, डॉक्टरों की तैनाती नहीं की गई है और राजनीतिक लाभ लेने के लिए जल्द बाजी में मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया है.

ये भी पढ़ें: हर्ष महाजन पर आशा कुमारी का गंभीर आरोप, बताया- स्वार्थी अहंकारी और मौकापरस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.