शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य कॉरपोरेट सेक्टर रिटायरीस कोआर्डिनेशन कमेटी(Corporate Sector Retirees Coordination Committee) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.शनिवार को कॉरपोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पत्रकार वार्ता की. हिमाचल प्रदेश राज्य कॉरपोरेट सेक्टर रिटायरीस कोआर्डिनेशन कमेटी के राज्य अध्यक्ष देवी लाल ठाकुर ने सरकार पर कर्मचारियों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें 2007 और वर्ष 2017 में आश्वासन दिया गया था कि कॉरपोरेट सेक्टर के बोर्ड और निगमों के कर्मियों को पेंशन दी जाएगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया.
देवी लाल ठाकुर ने कहा कि 1.4. 1999 को जारी पेंशन की अधिसूचना को तत्कालीन सरकार ने 2.12.2004 को वापस लिया गया था.उसके बाद के कर्मचारियों को पेंशन नही मिल रही ,जबकि वर्ष 2007 व 2017 में भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र में कहा था कि पेंशन बहाल की जाएगी,लेकिन इतने वर्षों बाद भी सरकार से बार-बार अनुरोध करने पर भी जब कोई निर्णय नही हुआ तो आज विरोध जताने का फैसला किया गया.
जब तक कॉरपोरेट सेक्टर के लगभग 6730 अधिकारियों / कर्मचारियों को पेंशन तथा 4-9-14 का लाभ नहीं मिलता तब तक हमारी एसोसिएशन इसका विरोध करती रहेगी.उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा ने 2007 और 2017 के घोषणा पत्र में उपरोक्त दोनों मांगों को पूरा करने के लिए कहा था. उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया .उन्होंने बताया कि अगर 10 मई तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा.