शिमला: दिल्ली उच्च न्यायालय से आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज किए गए बेनामी लेन-देन (Satyendara Jain Benami Act cases) के सभी मामलों को अधिनियम के तहत सभी कार्रवाई बंद कर दी है.
हाई कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार किया. उसके बाद उस पर सुनवाई करते हुए उन पर से सभी कार्रवाई को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसे ईमानदारी की जीत करार दिया है और (Aam Aadmi Party pc in Shimla) भाजपा की साजिश को नाकाम करार दिया है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि (Gaurav Sharma on bjp) आम आदमी पार्टी देश में ईमानदारी से काम कर रही है. हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन प्रदेश में पार्टी के कुनबे को लगातार बढ़ाने में लगे थे. जिससे घबराकर बीजेपी सरकार ने उन्हें फंसाने का काम किया.
गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Spokesperson Gaurav Sharma) न्यायालय पर पूरा विश्वास करती है. बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इस फैसले के बाद सच्चाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार जनता बनाम भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई है. आम आदमी पार्टी जनता के साथ खड़ी है और जनता बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा में आप अपने उम्मीदवार उतरेगी और जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी पार्टी जारी करेगी.
ये भी पढ़ें- 13 अक्टूबर को सबसे पहले ऊना आएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को करेंगे रवाना