ETV Bharat / city

चार-दिवसीय दौरे के बाद वापस दिल्ली लौटे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, राज्यपाल व CM ने दी गरिमापूर्ण विदाई - himachal today news

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे के उपरान्त आज शिमला के अनाडेल हेलीपैड से गरिमापूर्ण विदाई दी गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को उनके दौरे की तस्वीरों की फोटो एल्बम भी भेंट की.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द
फोटो
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 6:59 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे के उपरान्त आज (रविवार को) शिमला के अनाडेल हेलीपैड से गरिमापूर्ण विदाई दी गई. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्य मंत्री एवं मिनिस्टर-इन-वेंटिंग सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सैन्य कमांडर आरट्रैक ले. जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू इस दौरान अनाडेल हैलीपैड पर उपस्थित रहे. राष्ट्रपति को इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके दौरे की तस्वीरों की फोटो एल्बम भी भेंट की.

वहीं, इससे पहले यानी सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रिज मैदान (Ridge Ground) और जाखू मंदिर (Jakhu Temple) घूमने और दर्शन के लिए निकले थे. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक के लिए उमड़ी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिज पर आम लोगों से बात की और सरल स्वभाव से कहा मेरी वजह से आपको कोई तकलीफ तो नहीं हुई. आप लोग आनंद ले रहे हैं ना.

इसके साथ-साथ उन्होंने परिवार के साथ पॉपकॉर्न का आनंद लिया और बच्चों को पास बुला कर उनके साथ फोटो ली. लोग बड़ी संख्या में उन्हें देखने के लिए उमड़े. बार बार लोगों से पूछते रहे कोई तकलीफ तो नहीं हुई. बता दें कि कि शुक्रवार को उनकी बेटी ने माल रोड (Mall road) और लक्कड़ बाजार (Lakkar Bazaar) जा कर खरीदारी की थीं.

शिमला: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे के उपरान्त आज (रविवार को) शिमला के अनाडेल हेलीपैड से गरिमापूर्ण विदाई दी गई. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्य मंत्री एवं मिनिस्टर-इन-वेंटिंग सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सैन्य कमांडर आरट्रैक ले. जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू इस दौरान अनाडेल हैलीपैड पर उपस्थित रहे. राष्ट्रपति को इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके दौरे की तस्वीरों की फोटो एल्बम भी भेंट की.

वहीं, इससे पहले यानी सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रिज मैदान (Ridge Ground) और जाखू मंदिर (Jakhu Temple) घूमने और दर्शन के लिए निकले थे. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक के लिए उमड़ी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिज पर आम लोगों से बात की और सरल स्वभाव से कहा मेरी वजह से आपको कोई तकलीफ तो नहीं हुई. आप लोग आनंद ले रहे हैं ना.

इसके साथ-साथ उन्होंने परिवार के साथ पॉपकॉर्न का आनंद लिया और बच्चों को पास बुला कर उनके साथ फोटो ली. लोग बड़ी संख्या में उन्हें देखने के लिए उमड़े. बार बार लोगों से पूछते रहे कोई तकलीफ तो नहीं हुई. बता दें कि कि शुक्रवार को उनकी बेटी ने माल रोड (Mall road) और लक्कड़ बाजार (Lakkar Bazaar) जा कर खरीदारी की थीं.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य संस्थानों और डॉक्टर्स के मामले में देवभूमि 'सिरमौर', रिकॉर्ड वैक्सीनेशन में काम आया हिमाचल का शानदार हेल्थ नेटवर्क

ये भी पढ़ें : शिमला: पूजन के बाद 'बप्पा' की विदाई, सुन्नी में होगा विसर्जन

Last Updated : Sep 19, 2021, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.