शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Shimla) से 5 दिन पहले ही शिमला शहर छावनी में तब्दील हो गया है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा (Police on high alert regarding PM Narendra Modi rally) लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री की अभेद सुरक्षा के लिहाज से ऐतहासिक रिज मैदान, मॉलरोड, लक्कड़ बाजार और टका बैंच पर पुलिस क्यूआरटी के कंमाडो जवानों को तैनात कर दिया गया है. अब यह जवान प्रधानमंत्री की 31 मई को होने वाली रैली तक दिन रात तैनात रहेंगे.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए प्रदेश पुलिस की सभी बटालियन के जवान गुरुवार को ही शिमला पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए करीब 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए शिमला शहर को 4 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा के लिहाज से बनाए जाने वाले इन सेक्टरों में प्रत्येक सेक्टर का जिम्मा एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी पर रहेगा.
रिज मैदान पर लोगों के बैठने के लिए बनाए जाएंगे 14 ब्लॉक: रैली स्थल यानी रिज मैदान पर लोगों के बैठने के लिए 14 ब्लॉक बनाए जाएंगे. हर ब्लॉक में पुलिस जवान तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री के आने के लिए जुब्बड़हट्टी से रिज अन्नाडेल से शिमला और छराबड़ा से शिमला प्रस्तावित हैं. पूरे रूट पर जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी, लेकिन यह जवान प्रधानमंत्री के दौरे से दो दिन पहले ही तैनात किए जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए रिज पर डोम बनाने का काम शुरू कर दिया है. जहां पर डोम बनाया जा रहा है, उसके अंदर से पुलिस ने किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में किसकी ड्यूटी कहां पर लगाई जानी है इसका खाका तैयार किया गया.
लाइब्रेरी में बनेगा ग्रीन रूम: रिज मैदान पर राज्य पुस्तकालय के ठीक सामने मोदी की रैली के लिए डोम बनाया जा रहा है. लाइब्रेरी को ग्रीन रूम में बदला जा रहा है. इस लाइब्रेरी को पाठकों के लिए कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि इस लाइब्रेरी में चिल्ड्रन सेक्शन ही है. इसका काम शुरू हो गया है. इसके अलावा अंदर भी अस्थायी शौचालय बनाए जा रहे हैं.
स्क्रीन के पास भी लगेंगे जवान: बता दें कि प्रधानमंत्री रिज से रैली (PM Modi Rally in Shimla) को संबोधित करेंगे. इसके अलावा लोगों के लिए स्कैंडल प्वाइंट और मॉलरोड पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. ताकि लोग यहां से लाइव प्रधानमंत्री संबोधन सुन सके. एलईडी स्क्रीन के पास भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे.
ट्रैफिक प्लान में नहीं होगा बदलाव, दो दिन पहले हटेंगी गाड़ियां: पीएम मोदी की रैली (PM Modi himachal tour) को लेकर शिमला शहर को 4 सेक्टर में बांटा जाएगा. हर सेक्टर का इंचार्ज एसपीए एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया जाएगा. पुलिस ट्रैफिक प्लान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगी. लोगों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. यदि जरूरत पड़ी तो कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोका जाएगा. टुटू से शिमला, ढली से शिमला मार्ग पर सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को रैली से दो दिन पहले हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Roadshow: शिमला में पीएम मोदी का होगा रोड शो, 30 मिनट तक देश भर के लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री