ETV Bharat / city

पुलिस अफसरों के तबादले और प्रमोशन, 4 अफसरों को ADGP रैंक, 3 जिलों के SP बदले - himachal news

राज्य पुलिस में तबादलों के साथ ही प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं. हिमाचल में तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. बिलासपुर, सोलन और ऊना के एसपी ट्रांसफर किए गए हैं.

Police officers promoted in himachal
हिमाचल पुलिस में तबादले
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:17 PM IST

शिमला: डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिश पर हिमाचल प्रदेश में चार पुलिस अफसरों को एडीजी का रैंक दिया गया है. राज्य पुलिस में तबादलों के साथ ही प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं. हिमाचल में तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं.

बिलासपुर, सोलन और ऊना के एसपी ट्रांसफर किए गए हैं. राज्य सरकार ने डीपीसी यानी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिश पर 1993 से 1995 तक के बैच के आईपीएस अधिकारियों को एडीजीपी के रूप में पदोन्नत किया है. जिन अफसरों को एडीजी रैंक दिया गया है, उनमें ऋत्विक रुद्रा, राकेश अग्रवाल, सतिंद्र पाल सिंह और एन. वेणुगोपाल शामिल हैं.

इनमें से पहले तीन अफसरों को परफोरमा प्रमोशन दी गई, क्योंकि ये प्रदेश से बाहर हैं. इसी तरह 2002 बैच के आईपीएस अफसर आसिफ जलाल को आईजी के पद पर प्रमोशन मिली है. राज्य सरकार ने 2006 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी के रूप में प्रमोट किया है.

इनमें आईपीएस अशोक कुमार, अभिषेक दुल्लर, विमल गुप्ता और मधुसूदन शामिल हैं. अशोक कुमार और अभिषेक दुल्लर को परफोरमा प्रमोशन दी गई, क्योंकि ये अफसर अभी डेपुटेशन पर हिमाचल से बाहर हैं. नए आदेश में तबादलों के साथ नियुक्तियां भी हुई हैं. आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल अब एपीटी के एडीजीपी होंगे. आसिफ जलाल अब साउथ रेंज शिमला के आईजी होंगे.

डेपुटेशन से लौटे रामेश्वर शर्मा को डीआईजी एनसीबी लगाया गया है. बिमल गुप्ता अब डीआईजी क्राइम शिमला के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. मधुसूदन सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी होंगे. एस अरुल कुमार को एसपी विजिलेंस धर्मशाला के साथ एसपी विजिलेंस मंडी का चार्ज भी दिया गया है. पीटीसी डरोह के एसपी रमेश छाजटा को आईआरबी जंगलबैरी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा को आईआरबी बनगढ़ का कमाडेंट लगाया गया है. एसपी विजिलेंस मंडी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी ऊना लगाया गया है. एएसपी शिमला अभिषेक यादव को एसपी सोलन लगाया गया है. वहीं, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को अब एसपी बिलासपुर के रूप में नियुक्ति दी गई है. अंडर ट्रांसफर चल रहे एचपीएस अधिकारी राजिंद्र सिंह भाटिया को अब डीआईजी ईओडब्ल्यू शिमला के पद पर एसपी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: मनाली में मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों और व्यापारियों के खिले चेहरे

शिमला: डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिश पर हिमाचल प्रदेश में चार पुलिस अफसरों को एडीजी का रैंक दिया गया है. राज्य पुलिस में तबादलों के साथ ही प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं. हिमाचल में तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं.

बिलासपुर, सोलन और ऊना के एसपी ट्रांसफर किए गए हैं. राज्य सरकार ने डीपीसी यानी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिश पर 1993 से 1995 तक के बैच के आईपीएस अधिकारियों को एडीजीपी के रूप में पदोन्नत किया है. जिन अफसरों को एडीजी रैंक दिया गया है, उनमें ऋत्विक रुद्रा, राकेश अग्रवाल, सतिंद्र पाल सिंह और एन. वेणुगोपाल शामिल हैं.

इनमें से पहले तीन अफसरों को परफोरमा प्रमोशन दी गई, क्योंकि ये प्रदेश से बाहर हैं. इसी तरह 2002 बैच के आईपीएस अफसर आसिफ जलाल को आईजी के पद पर प्रमोशन मिली है. राज्य सरकार ने 2006 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी के रूप में प्रमोट किया है.

इनमें आईपीएस अशोक कुमार, अभिषेक दुल्लर, विमल गुप्ता और मधुसूदन शामिल हैं. अशोक कुमार और अभिषेक दुल्लर को परफोरमा प्रमोशन दी गई, क्योंकि ये अफसर अभी डेपुटेशन पर हिमाचल से बाहर हैं. नए आदेश में तबादलों के साथ नियुक्तियां भी हुई हैं. आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल अब एपीटी के एडीजीपी होंगे. आसिफ जलाल अब साउथ रेंज शिमला के आईजी होंगे.

डेपुटेशन से लौटे रामेश्वर शर्मा को डीआईजी एनसीबी लगाया गया है. बिमल गुप्ता अब डीआईजी क्राइम शिमला के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. मधुसूदन सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी होंगे. एस अरुल कुमार को एसपी विजिलेंस धर्मशाला के साथ एसपी विजिलेंस मंडी का चार्ज भी दिया गया है. पीटीसी डरोह के एसपी रमेश छाजटा को आईआरबी जंगलबैरी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा को आईआरबी बनगढ़ का कमाडेंट लगाया गया है. एसपी विजिलेंस मंडी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी ऊना लगाया गया है. एएसपी शिमला अभिषेक यादव को एसपी सोलन लगाया गया है. वहीं, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को अब एसपी बिलासपुर के रूप में नियुक्ति दी गई है. अंडर ट्रांसफर चल रहे एचपीएस अधिकारी राजिंद्र सिंह भाटिया को अब डीआईजी ईओडब्ल्यू शिमला के पद पर एसपी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: मनाली में मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों और व्यापारियों के खिले चेहरे

हिमाचल में पुलिस अफसरों के तबादले और प्रमोशन, चार अफसरों को एडीजीपी रैंक, तीन जिलों के एसपी बदले
शिमला। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिश पर हिमाचल प्रदेश में चार पुलिस अफसरों को एडीजी का रैंक दिया गया है। राज्य पुलिस में तबादलों के साथ ही प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं। हिमाचल में तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। बिलासपुर, सोलन और ऊना के एसपी ट्रांसफर किए गए हैं। राज्य सरकार ने डीपीसी यानी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिश पर 1993 से 1995 तक के बैच के आईपीएस अधिकारियों को एडीजीपी के रूप में पदोन्नत किया है। जिन अफसरों को एडीजी रैंक दिया गया है, उनमें ऋत्विक रुद्रा, राकेश अग्रवाल, सतिंद्र पाल सिंह और एन. वेणुगोपाल शामिल हैं। इनमें से पहले तीन अफसरों को परफोरमा प्रमोशन दी गई, क्योंकि ये प्रदेश से बाहर हैं। इसी तरह 2002 बैच के आईपीएस अफसर आसिफ जलाल को आईजी के पद पर प्रमोशन मिली है। राज्य सरकार ने 2006 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी के रूप में प्रमोट किया है। इनमें आईपीएस अशोक कुमार, अभिषेक दुल्लर, विमल गुप्ता और मधुसूदन शामिल हैं। अशोक कुमार और अभिषेक दुल्लर को परफोरमा प्रमोशन दी गई, क्योंकि ये अफसर अभी डेपुटेशन पर हिमाचल से बाहर हैं। नए आदेश में तबादलों के साथ नियुक्तियां भी हुई हैं। आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल अब एपीटी के एडीजीपी होंगे। आसिफ जलाल अब साउथ रेंज शिमला के आईजी होंगे। डेपुटेशन से लौटे रामेश्वर शर्मा को डीआईजी एनसीबी लगाया गया है। बिमल गुप्ता अब डीआईजी क्राइम शिमला के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। मधुसूदन सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी होंगे। एस अरुल कुमार को एसपी विजिलेंस धर्मशाला के साथ एसपी विजिलेंस मंडी का चार्ज भी दिया गया है। पीटीसी डरोह के एसपी रमेश छाजटा को आईआरबी जंगलबैरी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा को आईआरबी बनगढ़ का कमाडेंट लगाया गया है। एसपी विजिलेंस मंडी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी ऊना लगाया गया है। एएसपी शिमला अभिषेक यादव को एसपी सोलन लगाया गया है। वहीं, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को अब एसपी बिलासपुर के रूप में नियुक्ति दी गई है। अंडर ट्रांसफर चल रहे एचपीएस अधिकारी राजिंद्र सिंह भाटिया को अब डीआईजी ईओडब्ल्यू शिमला के पद पर एसपी लगाया गया है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.