ETV Bharat / city

शिमला दुष्कर्म मामले में सामने आया चश्मदीद बोला: डर गया था लड़की की हालत देखकर

author img

By

Published : May 3, 2019, 9:53 AM IST

हरियाणा की युवती के साथ चलती कार में हुए दुष्कर्म के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. अब इस घटना का एक चश्मदीद सामने आया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: राजधानी में हरियाणा की युवती के साथ चलती कार में हुए दुष्कर्म के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. अब इस घटना का एक चश्मदीद सामने आया है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ने पुलिस को बताया है कि उस रात वो अपने घर के पास कार पार्क कर रहा था. इसी बीच लड़की दौड़ते हुए उसकी तरफ आई और कहा- अंकल जी मुझे बचाओे.

ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला मंडी, खुली जगहों की ओर भागे लोग

चश्मदीद ने बताया कि लड़की ने उसकी गाड़ी के अंदर घुसने की कोशिश की और पूछा कि ये कौन सी जगह है. इसी बीच उसके हाथ में मोबाइल भी था. मैंने उसे जगह का नाम बताया. लड़की की स्थिति को देखकर वो घबरा गया था. मैंने उससे कहा कि मेरा घर पास में है. मैं घर से अपनी पत्नी को बुला लाता हूं, फिर उसके बाद पुलिस को कॉल करते हैं.

चश्मदीद ने बताया है कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर दो युवक आए, जो कि एक मोटा और एक पतला लड़का था. पतले लड़के ने अपनी कमीज उतारकर युवती को दी और वो लड़की उनके साथ बाइक पर बैठकर वहां से चली गई. इसी बीच लड़की का मोबाइल वहां गिर गया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: आज सुन्नी में होगी CM की चुनावी जनसभा, कई दिनों से भीड़ जुटाने में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता

वहीं, पुलिस जांच में ये सामने आया है कि लड़की ने उस रात केरीब 9:23 बजे अपने दोस्त को कॉल किया और उससे दुष्कर्म होने की बात कहकर मौके पर आने को कहा. इसके बाद गुड़िया हेल्पलाइन पर रात 9:56 पर कॉल किया.

शिमला: राजधानी में हरियाणा की युवती के साथ चलती कार में हुए दुष्कर्म के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. अब इस घटना का एक चश्मदीद सामने आया है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ने पुलिस को बताया है कि उस रात वो अपने घर के पास कार पार्क कर रहा था. इसी बीच लड़की दौड़ते हुए उसकी तरफ आई और कहा- अंकल जी मुझे बचाओे.

ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला मंडी, खुली जगहों की ओर भागे लोग

चश्मदीद ने बताया कि लड़की ने उसकी गाड़ी के अंदर घुसने की कोशिश की और पूछा कि ये कौन सी जगह है. इसी बीच उसके हाथ में मोबाइल भी था. मैंने उसे जगह का नाम बताया. लड़की की स्थिति को देखकर वो घबरा गया था. मैंने उससे कहा कि मेरा घर पास में है. मैं घर से अपनी पत्नी को बुला लाता हूं, फिर उसके बाद पुलिस को कॉल करते हैं.

चश्मदीद ने बताया है कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर दो युवक आए, जो कि एक मोटा और एक पतला लड़का था. पतले लड़के ने अपनी कमीज उतारकर युवती को दी और वो लड़की उनके साथ बाइक पर बैठकर वहां से चली गई. इसी बीच लड़की का मोबाइल वहां गिर गया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: आज सुन्नी में होगी CM की चुनावी जनसभा, कई दिनों से भीड़ जुटाने में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता

वहीं, पुलिस जांच में ये सामने आया है कि लड़की ने उस रात केरीब 9:23 बजे अपने दोस्त को कॉल किया और उससे दुष्कर्म होने की बात कहकर मौके पर आने को कहा. इसके बाद गुड़िया हेल्पलाइन पर रात 9:56 पर कॉल किया.

शिमला चलती कार दुष्कर्म मामले में चश्मदीद आया सामने

शिंमला।
राजधानी शिमला में चलती कार में दुष्कर्म मामले में नया मोड़ वहां पर मौजूद चश्मदीद भी अब सामने आ गया है।

पुलिस को चश्मदीद ने बताया है कि उस रात वह अपने घर के पास कार पार्क कर रहा था। उसी समय यह लड़की दौड़ते हुए उसकी तरफ आई और कहा- अंकल जी मुझे बचाओे।

उसने गाड़ी के अंदर घुसने की कोशिश की। लड़की ने पूछा कि यह कौन सी जगह है ।
उस समय उसके हाथ में मोबाइल भी था। चश्मदीद ने उसे जगह का नाम बताया, लेकिन लड़की जिस स्थिति में थी, उसे देखकर वह  घबरा गया।

इस पर चश्मदीद ने उससे कहा कि मेरा घर पास में है। मैं घर जाकर अपनी पत्नी को लाता हूं, उनके साथ आप सहज महसूस करोेगी और मदद के लिए पुलिस को कॉल करते हैं।  

इसी दौरान वहां मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उनमें से एक मोटा और एक पतला लड़का था। पतले लड़के ने अपनी कमीज उतारकर युवती को दी। इसके बाद वह लड़की उनके साथ बाइक पर बैठकर वहां से चली गई।

चश्मदीद ने पुलिस के सामने युवती को मौके से ले जाने वाले दोस्त की शिनाख्त कर दी है, जिसे कॉल कर बुलाया था।

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि लड़की ने उस रात करीब 9:23 बजे अपने दोस्त को कॉल किया और उससे दुष्कर्म होने की बात कहकर मौके पर आने को कहा।

इसके बाद गुड़िया हेल्पलाइन पर रात 9:56 पर कॉल किया। उसका दोस्त बाइक पर पीछे बैठकर आया और उसे लेकर चला गया। इस दौरान लड़की का मोबाइल वहां गिर गया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.