ETV Bharat / city

प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर काटे 413 चालान, वसूला 2.26 लाख का जुर्माना - मंडी न्यूज

प्रदेश में मास्क न पहनने की उल्लंघना के हर जिला में मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर 413 चालान काटे. साथ ही 2,26,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. मंडी जिला में सबसे अधिक 77 चालान हुए है. इसके तहत 39 हजार का जुर्माना किया गया है.

मास्क न पहनने पर काटे 413 चालान
मास्क न पहनने पर काटे 413 चालान
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:58 PM IST

शिमलाः सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने की उल्लंघना के हर जिला में मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर 413 चालान काटे. साथ ही 2,26,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. मंडी जिला में सबसे अधिक 77 चालान हुए है. इसके तहत 39 हजार का जुर्माना किया गया है.

इसी तरह जिला कांगडा में 75 चालान काटते हुए 45 हजार का जुर्माना लगाया है. पुलिस जिला बद्दी में 45, ऊना में 36, सिरमौर में 48, हमीरपुर में 41,बिलासपुर में 17,चंबा में 13, किन्नौर में 3, कुल्लू में 13, शिमला में 21 और सोलन मेंं 23 चालान कटे हैं. लाहौल-स्पीति जिला में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर 1 चालान हुआ है.

बद्दी में 1 एफआईआर, चंबा में नहीं थम रही अवेहलना
इसके अलावा बाजारों में कोविड नियमों की उल्लंघना के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे है. इसी कड़ी में पुलिस जिला बद्दी के तहत एक एफआईआर. भी दर्ज की गई है. बाजारों में नियमों की अवेहलना पर पुलिस ने बीत 24 घंटे के दौरान 31 चालान काटते हुए 40 हजार रूपए का जुर्माना किया है. सबसे अधिक 15 चालान जिला चंबा के तहत हुए है. सिरमौर में 4, कांगडा में 5, किन्नौर और बद्दी में 3-3 और कुल्लू में एक केस दर्ज हुआ है.

1556 शादियां, 28 चालान, 1 लाख से अधिक का जुर्माना
प्रदेश में बीते 7 मई से लेकर 24 मई तक प्रदेश में 1556 शादियों की अनुमति प्रशासन से ली गई थी. इनमें से 1113 का पुलिस ने निरीक्षण किया. इस अवधि में नियमों की अवहेलना पर एक आयोजक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की गई, जबकि 28 के चालान काटते हुए 1 लाख 7 हजार बिना प्रशासन को सूचित किए 74 शादियों की जानकारी पुलिस को मिली और नियमों की अवेहलना पर पुलिस ने 6 के खिलाफ केस दर्ज किए और 10 आयोजकों के चालान किए. कुल 50 हजार को जुर्माना किया गया.

परिवहन नियमों की अवहेलना पर प्रदेश में 12 चालान काटे

इसके साथ ही उक्त अवधि में परिवहन नियमों की अवहेलना पर प्रदेश में 12 चालान काटे गए. इसके तहत 9500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. एक चालान वाहन में मास्क न पहनने पर ऊना में हुआ है और 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

एसपी लॉ एंड ऑर्डर शिमला भगत ठाकुर ने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. उन्होंने सभी से नियमों की पालना करे और अन्यों को भी इस बारे जागरुक करें.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों के थमे पहिए

शिमलाः सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने की उल्लंघना के हर जिला में मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर 413 चालान काटे. साथ ही 2,26,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. मंडी जिला में सबसे अधिक 77 चालान हुए है. इसके तहत 39 हजार का जुर्माना किया गया है.

इसी तरह जिला कांगडा में 75 चालान काटते हुए 45 हजार का जुर्माना लगाया है. पुलिस जिला बद्दी में 45, ऊना में 36, सिरमौर में 48, हमीरपुर में 41,बिलासपुर में 17,चंबा में 13, किन्नौर में 3, कुल्लू में 13, शिमला में 21 और सोलन मेंं 23 चालान कटे हैं. लाहौल-स्पीति जिला में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर 1 चालान हुआ है.

बद्दी में 1 एफआईआर, चंबा में नहीं थम रही अवेहलना
इसके अलावा बाजारों में कोविड नियमों की उल्लंघना के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे है. इसी कड़ी में पुलिस जिला बद्दी के तहत एक एफआईआर. भी दर्ज की गई है. बाजारों में नियमों की अवेहलना पर पुलिस ने बीत 24 घंटे के दौरान 31 चालान काटते हुए 40 हजार रूपए का जुर्माना किया है. सबसे अधिक 15 चालान जिला चंबा के तहत हुए है. सिरमौर में 4, कांगडा में 5, किन्नौर और बद्दी में 3-3 और कुल्लू में एक केस दर्ज हुआ है.

1556 शादियां, 28 चालान, 1 लाख से अधिक का जुर्माना
प्रदेश में बीते 7 मई से लेकर 24 मई तक प्रदेश में 1556 शादियों की अनुमति प्रशासन से ली गई थी. इनमें से 1113 का पुलिस ने निरीक्षण किया. इस अवधि में नियमों की अवहेलना पर एक आयोजक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की गई, जबकि 28 के चालान काटते हुए 1 लाख 7 हजार बिना प्रशासन को सूचित किए 74 शादियों की जानकारी पुलिस को मिली और नियमों की अवेहलना पर पुलिस ने 6 के खिलाफ केस दर्ज किए और 10 आयोजकों के चालान किए. कुल 50 हजार को जुर्माना किया गया.

परिवहन नियमों की अवहेलना पर प्रदेश में 12 चालान काटे

इसके साथ ही उक्त अवधि में परिवहन नियमों की अवहेलना पर प्रदेश में 12 चालान काटे गए. इसके तहत 9500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. एक चालान वाहन में मास्क न पहनने पर ऊना में हुआ है और 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

एसपी लॉ एंड ऑर्डर शिमला भगत ठाकुर ने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. उन्होंने सभी से नियमों की पालना करे और अन्यों को भी इस बारे जागरुक करें.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों के थमे पहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.