शिमलाः प्रदेश में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का खौफ पुलिस में दिखने लगा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पुलिस अब लोगों को मास्क सही तरीके से ना पहने पर पिटाई करने लगी है.
मास्क न पहनने पर व्यक्ति को पीटा
आरोप है कि लक्कड़ बाजार में तीन पुलिस वाले एक व्यक्ति को जिसने मास्क नाक से नीचे पहना था. उसे पीटते हुए चौकी तक ले गए. वहीं, इस सारे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.
अधिकारी मामले की कर रहे जांच
वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि घटना 8 अप्रैल की है. इस बारे में एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है कि इस व्यक्ति को पुलिस के जवानों ने पहले आग्रह किया था कि मास्क सही तरीके से पहने. फिर भी मास्क नहीं पहना तो इस पर वो पुलिस से उलझ गया. पुलिस से उलझने पर उस पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले में एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मंडी: औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर, 16 लोग घायल