शिमला: हिमाचल का युवा चिट्टे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है और आए दिन चिट्टे के साथ युवक पकड़े जा रहे हैं. रविवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शिमला टूटीकंडी बाई पास पर एक युवक को 70 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिमला टूटीकंडी बाई पास पर वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच तलाशी के लिए एक गाड़ी को रोका, तो गाड़ी सवार युवक से 70 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
युवक लुहरी का रहने वाला है और चिट्टे के नशे में पूरी तरह से मदहोश था. युवक चिट्टे का आदी था और दिल्ली से किसी इजरायली से चिट्टा खरीद कर लाता था. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि कुमारसैन के दो युवक भी उसके साथ थे, लेकिन वो पहले ही गाड़ी से उतर गए. हालांकि पुलिस युवक को बालूगंज थाना लेकर गई है.