शिमला: नए साल के पहले हफ्ते में पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कोटखाई बस स्टॉप पर वीरवार देर शाम रूटीन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 25 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जहांगीर निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा कि एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि चिट्टा कहां से आया और कहां इसकी सप्लाई की जा रही थी. बता दें कि हिमाचल में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों ने चिट्टे की तस्करी लगतार बढ़ रही है. नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकार और पुलिस कई कार्यक्रम भी चला रही है.