शिमला: जिला शिमला में नशे का कारोबार (drugs smuggling in shimla) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन शहर में नशे के साथ युवक गिरफ्तार हो रहे है. वहीं, अब नशे की गिरफ्त में युवतियां भी फंस रही हैं. ताजा मामले में शिमला के भट्टाकुफर में पुलिस ने कोटखाई की एक युवती को 12 ग्राम में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हाथ आई युवती कोटखाई (police arrested a girl with chitta) की रहने वाली है और शिमला में कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ ढली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उसे हिरासत (chitta smuggling in shimla) में लिया है. पुलिस के अनुसार युवती के साथ एक युवक भी था, जो पुलिस के हाथ नहीं आया और मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है.
वहीं, पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवती को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. फलिहाल पुलिस युवती से फरार हुए युवक के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवती को चिट्टा किसने दिया. एसपी डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Dr. Monika Bhutungru on chitta smuggling) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के साथ एक युवती पकड़ी गई है, पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार दो युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार