ETV Bharat / city

PM Modi Roadshow: शिमला में पीएम मोदी का होगा रोड शो, 30 मिनट तक देश भर के लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री - shimla news hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला आ (PM Modi visit Shimla) रहे हैं. वह यहां रैली को भी संबोधित करेंगे और रोड शो में भी जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके अलावा देश भर में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर रिज मैदान पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

PM Modi visit Shimla
पीएम मोदी का शिमला दौरा
author img

By

Published : May 27, 2022, 7:54 PM IST

शिमला: केंद्र में आठ साल का कार्यकाल पूरा कर रही नरेंद्र मोदी की सरकार इस अवसर को शिमला से सेलिब्रेट करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला आ रहे हैं. वह यहां रैली को भी संबोधित करेंगे और रोड शो में भी (PM Modi roadshow in Shimla) जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके अलावा देश भर में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने शनिवार को आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि पीएम मोदी 30 मिनट तक केंद्र की 17 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे.

पीएम मोदी की रैली को (PM Modi Rally in Shimla) लेकर रिज मैदान पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. शिमला में 5 हजार पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. स्कूली बच्चों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए 31 मई को अवकाश घोषित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर को सेक्टरों में बाट दिया गया है. नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे शिमला पहुंचेंगे. उससे पहले एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी. भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है.

शिमला में पीएम मोदी का होगा रोड शो

हिमाचल प्रधानमंत्री का दूसरा घर है और वह हमेशा हिमाचल आने के लिए उत्साहित रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री वर्चुअली देश भर से 17 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होंगे, पीएम 30 मिनट तक लाभार्थियों से बात करेंगे। यह दो तरफा संवाद होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ऊपरी शिमला, सोलन-सिरमौर और लोअर हिमाचल के लिए तीन प्रवेश द्वार की व्यवस्था करेगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में सीटीओ से लेडीज पार्क तक रोड शो करेंगे और फिर रिज पर आएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार के मंत्री भी समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

PM Modi Roadshow in shimla
पीएम मोदी के शिमला दौरे को लेकर रिज मैदान पर हो रही हैं तैयारियां

ये भी पढ़ें: PM Modi Rally in Shimla: 31 मई को सुबह 10:30 बजे शिमला पहुंचेंगे PM मोदी, CM जयराम ने बताया कैसा रहेगा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: BJP Tridev Sammelan: कांगड़ा से स्मृति ईरानी की दहाड़- हिमाचल में भाजपा तोड़गी रिवाज, देवभूमि में फिर खिलेगा कमल

शिमला: केंद्र में आठ साल का कार्यकाल पूरा कर रही नरेंद्र मोदी की सरकार इस अवसर को शिमला से सेलिब्रेट करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला आ रहे हैं. वह यहां रैली को भी संबोधित करेंगे और रोड शो में भी (PM Modi roadshow in Shimla) जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके अलावा देश भर में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने शनिवार को आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि पीएम मोदी 30 मिनट तक केंद्र की 17 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे.

पीएम मोदी की रैली को (PM Modi Rally in Shimla) लेकर रिज मैदान पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. शिमला में 5 हजार पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. स्कूली बच्चों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए 31 मई को अवकाश घोषित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर को सेक्टरों में बाट दिया गया है. नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे शिमला पहुंचेंगे. उससे पहले एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी. भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है.

शिमला में पीएम मोदी का होगा रोड शो

हिमाचल प्रधानमंत्री का दूसरा घर है और वह हमेशा हिमाचल आने के लिए उत्साहित रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री वर्चुअली देश भर से 17 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होंगे, पीएम 30 मिनट तक लाभार्थियों से बात करेंगे। यह दो तरफा संवाद होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ऊपरी शिमला, सोलन-सिरमौर और लोअर हिमाचल के लिए तीन प्रवेश द्वार की व्यवस्था करेगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में सीटीओ से लेडीज पार्क तक रोड शो करेंगे और फिर रिज पर आएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार के मंत्री भी समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

PM Modi Roadshow in shimla
पीएम मोदी के शिमला दौरे को लेकर रिज मैदान पर हो रही हैं तैयारियां

ये भी पढ़ें: PM Modi Rally in Shimla: 31 मई को सुबह 10:30 बजे शिमला पहुंचेंगे PM मोदी, CM जयराम ने बताया कैसा रहेगा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: BJP Tridev Sammelan: कांगड़ा से स्मृति ईरानी की दहाड़- हिमाचल में भाजपा तोड़गी रिवाज, देवभूमि में फिर खिलेगा कमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.